राणा सांगा और बाबर | बाबर ने काबुल से राणा को कहलाया था कि वह इब्राहीम लोदी को परास्त करने में उसकी सहायता करे. बाबर ने सांगा को यह आश्वासन दिया की उसका राज्य आगरा तक रहेगा
राणा सांगा और बाबर
मेवाड़ राज्य के प्रमुख पुरोहित की डायरी से ‘मेवाड़ के संक्षिप्त इतिहास के अनुसार बाबर ने काबुल से राणा को कहलाया था कि वह इब्राहीम लोदी को परास्त करने में उसकी सहायता करे। उसने यह आश्वासन भी दिया कि विजयी होने की हालत में दिल्ली बाबर के राज्य में रहेगा और आगरा तक राणा के राज्य की सीमा रहेगी।
यह भी देखे :- बारी का युद्ध
इस संबंध में बातचीत ‘सिलहदी तंवर’ के द्वारा हुई और राणा ने भी इस प्रस्ताव की स्वीकृति भिजवा दी। इस प्रकार के पत्र-व्यवहार का ब्यौरा पाण्डुलिपि में उदृत है।

यह भी देखे :- खातोली का युद्ध
जब राणा के सामन्तों को यह पता चला कि वह एक विदेशी को सहायता पहुँचाना चाहता है तो उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका, यह कहते हुए कि ‘साँप को दूध पिलाने से क्या लाभ’। राणा अपने सामन्तों की बात को भला कैसे टाल सकता था? सांगा ने अपनी शक्ति को संगठित करना आरम्भ कर दिया।
अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए उसने चित्तौड़ से प्रस्थान किया और वह बयाना दुर्ग की तरफ बढ़ा और उसे जीत लिया।
यह भी देखे :- गागरोण का युद्ध
राणा सांगा और बाबर FAQ
Ans – सांगा और बाबर के मध्य आश्वासन के संबंध में बातचीत सिलहदी तंवर के द्वारा हुई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- राणा सांगा के गुजरात से संघर्ष