अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम part 1 | America’s War of Independence | अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गई थी. अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान इंग्लैण्ड का शासक जार्ज तृतीय था.
अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम part 1 | America’s War of Independence
अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गई थी. अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान इंग्लैण्ड का शासक जार्ज तृतीय था.
यह भी देखे :- औद्योगिक क्रांति | industrial Revolution
रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी थे. अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता 4 जुलाई 1776 को मिली थी. अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा नैसर्गिक अधिकार के सिद्धांतों पर आधारित थी. अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध 1883 में पेरिस की संधि के तहत हुआ समाप्त हुआ था. इस संधि के अनुसार ब्रिटेन ने उत्तरी अमेरिका के 13 अंग्रेजी उपनिवेशों की स्वतंत्रता स्वीकार कर ली थी.
अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम में लफायते के नेतृत्व में फ़्रांसिसी सेना इंग्लैण्ड के विरुद्ध भाग लिया था.
सप्तवर्षीय युद्ध में इंग्लैण्ड को काफी आर्थिक क्षति हुई थी. इस क्षति की पूर्ति हेतु तत्कालीन प्रधानमंत्री ग्रिनविले ने 1765 ई. में स्टाम्प एक्ट पारित किया जिसके अनुसार सभी अदालती कागजों, अखबारों आदि पर 20 शिलिंग का स्टाम्प अनिवार्य था. 1767 ई. में ब्रिटिश संसद ने कागज, शीशा, चाय व रोगन जैसे अपभोक्ता वस्तुओं पर भी कर लगाया गया था. उपनिवेशवासियों ने इन करों का व्यापक विरोध किया तथा सैमुअल एडम्स ने “प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं” का नारा दिया था.
यह भी देखे :- प्रथम विश्वयुद्ध | First world war
स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उपनिवेशवासियों ने स्वाधीनता के पुत्र व स्वाधीनता की पुत्रियाँ नामक संस्था बनाई थी. यह संस्थाएं ब्रिटिश कार्यवाइयों का विरोध करती थी.
- 1776 ई. में टॉमस पेन की लघु पत्रिका कॉमनसेंस प्रकाशित हुई थी. इसमें अत्यंत प्रभावशाली व उत्तेजक शाली में स्वतंत्रता की आवश्यकता पर बल दिया था.
- टॉमस पेन ने “राइटस ऑफ़ मैन” की रचना की थी.
- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का नायक जार्ज वाशिंगटन था. यह बाद में अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति बने थे.
- अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण “बोस्टन की चाय पार्टी” थी, जो 16 दिसंबर 1773 ई. को प्रारंभ हुई थी.
- इसी घटना से अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का प्रारंभ हुआ था.
- 5 सितम्बर 1774 ई. को 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों का फिलाडेल्फिया शहर में एक महादेशीय सम्मलेन आयोजित किया जिसमें ब्रिटिश कानूनों का विरोध तथा व्यापार के बहिष्कार का निर्णय हुआ था.
यह भी देखे :- द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War
अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम part 1 FAQ
Ans अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गई थी.
Ans अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान इंग्लैण्ड का शासक जार्ज तृतीय था.
Ans रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी थे.
Ans अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता 4 जुलाई 1776 इ. को मिली थी.
Ans अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा नैसर्गिक अधिकार के सिद्धांतों पर आधारित थी.
Ans अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध 1883 में समाप्त हुआ था
Ans अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध पेरिस की संधि के तहत हुआ समाप्त हुआ था.
Ans अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम में लफायते के नेतृत्व में फ़्रांसिसी सेना ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध भाग लिया था.
Ans सैमुअल एडम्स ने “प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं” का नारा दिया था.
Ans स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उपनिवेशवासियों ने स्वाधीनता के पुत्र व स्वाधीनता की पुत्रियाँ नामक संस्था बनाई थी.
Ans टॉमस पेन ने “राइटस ऑफ़ मैन” की रचना की थी.
Ans अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का नायक जार्ज वाशिंगटन था.
Ans अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन थे.
Ans अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण “बोस्टन की चाय पार्टी” था.
Ans “बोस्टन की चाय पार्टी” 16 दिसंबर 1773 ई. को प्रारंभ हुई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- पुनर्जागरण | Renaissance