अर्जुनलाल सेठी | Arjunlal Sethi | अर्जुनलाल सेठी का जन्म 9 सितंबर 1880 में हुआ था. इनका जन्म जयपुर में हुआ था. सेठी जी की मृत्यु 22 दिसंबर 1941 ई. में हो गई थी. इनकी जन्मभूमि जयपुर राजस्थान थी. सेठी जी का पूरा नाम अर्जुनलाल सेठी था.
अर्जुनलाल सेठी | Arjunlal Sethi
अर्जुनलाल सेठी का जन्म 9 सितंबर 1880 में हुआ था. इनका जन्म जयपुर में हुआ था. सेठी की मृत्यु 22 दिसंबर 1941 ई. में हो गई थी. इनकी जन्मभूमि जयपुर राजस्थान थी. सेठी जी का पूरा नाम अर्जुनलाल सेठी था.
प्रारंभिक काल में अर्जुनलाल सेठी चौमू ठिकाने के कामदार नियुक्त हुए थे. किन्तु देशभक्ति की भावना के कारण अपने पद से त्याग पत्र दे दिया व सेठी ने जयपुर में सन 1905 ई. में “जैन शिक्षा प्रचारक समिति” की स्थापना की व उसके तत्वाधान में “वर्धमान विद्यालय”, “वर्धमान छात्रावास” व “वर्धमान पुस्तकालय” चलाए जो क्रांतिकारियों के प्रशिक्षण केंद्र थे.
यह भी देखे :- 1857 ई. की महान क्रांति
राजस्थान में स्वंत्रता आन्दोलन के प्रसिद्द स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी अर्जुनलाल की जन्मभूमि जयपुर थी. अर्जुनलाल ने राजस्थान में सशस्त्र क्रांति व जनजागृति का अलख जगाया था.
तत्कालीन जयपुर महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय ने उन्हें राज्य का प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश की थी, परन्तु राष्ट्रप्रेम के कारण उन्होंने यह कहते हुए इंकार दिया की “अर्जुनलाल नौकरी करेगा, तो अंग्रेजों को भारत से कौन निकालेगा”.
सेठी ने देश में भावी क्रांति के लिए युवकों को तैयार किया था. जोरावर सिंह, प्रताप सिंह, माणिकचन्द्र, मोतीचंद, विष्णुदत्त आदि क्रांतिकारी इन्हीं के विद्यालय से जुड़े थे. सेठी हार्डिंग बम कांड, आरा हत्याकांड व काकोरी करवाई से सम्बद्ध थे.
अजमेर में रहते हुए ‘शुद्र मुक्ति’, ‘स्त्री मुक्ति’, ‘महेंद्र कुमार’ आदि पुस्तकें लिखी थी. इन्होने हिन्दू-मुस्लिम एकता को स्थापित करने के लिए प्रयास किए थे.
यह भी देखे :- प्रताप सिंह बारहठ | Pratap Singh Barath
अर्जुनलाल सेठी FAQ
Ans अर्जुनलाल सेठी का जन्म 9 सितंबर 1880 में हुआ था.
Ans सेठी का जन्म जयपुर में हुआ था.
Ans सेठी जी की मृत्यु 22 दिसंबर 1941 ई. में हो गई थी.
Ans सेठी जी की जन्मभूमि जयपुर राजस्थान थी.
Ans सेठी जी का पूरा नाम अर्जुनलाल सेठी था.
Ans अर्जुनलाल सेठी प्रारंभिक काल में चौमू ठिकाने के कामदार नियुक्त हुए थे.
Ans 1906 ई. में जैन शिक्षा प्रचारक समिति की स्थापना की गई थी.
Ans जैन शिक्षा प्रचारक समिति की स्थापना सेठी जी ने की थी.
Ans जोरावर सिंह, प्रताप सिंह, माणिकचन्द्र, मोतीचंद, विष्णुदत्त आदि क्रांतिकारी सेठी के विद्यालय से जुड़े थे.
Ans अजमेर में रहते हुए सेठी जी ने ‘शुद्र मुक्ति’, ‘स्त्री मुक्ति’, ‘महेंद्र कुमार’ आदि पुस्तकें लिखी थी.
Ans हाँ, सेठी हार्डिंग बम कांड, आरा हत्याकांड व काकोरी करवाई से सम्बद्ध थे.
Ans सेठी जी के तत्कालीन जयपुर महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय थे.
Ans जयपुर महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय ने सेठी जी को प्रधानमंत्री बनाने के पेशकश की थी.
Ans सेठी जी ने प्रधानमंत्री बनने की पेशकश पर कहा था की – “अर्जुनलाल नौकरी करेगा, तो अंग्रेजों को भारत से कौन निकालेगा”.
Ans रास बिहारी बॉस ने राजस्थान में सशस्त्र क्रांति की जिम्मेदारी अर्जुनलाल सेठी को दी थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- केसरीसिंह बारहठ | Kesari Singh Barath