बछबारस का व्रत | भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक बछबारस भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार भाद्रपद मास में किया जाता है
बछबारस का व्रत
भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक बछबारस भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार भाद्रपद मास में किया जाता है. यह उपवास भाद्रपद कृष्णा द्वादशी को किया जाता है. इसे वत्स द्वादशी भी कहते है। यह व्रत संतान की लम्बी आयु व उसके उज्जवल भविष्य के लिए किया जाता है। इस दिन गाय व बछड़े का पूजन किया जाता है तथा महिलाएं चाकू से कटी भोजन सामग्री का उपयोग नहीं करती। इस दिन गाय के दूध, दही और इससे निर्मित पदार्थों तथा गेहूं का सेवन वर्जित है।
यह भी देखे :- गोगा नवमी का पर्व
यह भी देखे :- कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
बछबारस का व्रत FAQ
Ans – बछबारस का उपवास भाद्रपद कृष्णा द्वादशी को किया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- ऊब छठ का व्रत