बसंत सप्तमी का व्रत | भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक बसंत सप्तमी भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार माघ मास में किया जाता है
बसंत सप्तमी का व्रत
भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक बसंत सप्तमी भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार माघ मास में किया जाता है. यह उपवास माघ शुक्ला सप्तमी को किया जाता है. भगवान सूर्य नारायण को प्रसन्न करने के लिए अचला सप्तमी का उपवास किया जाता है। यह पाप एवं भूत-पिशाच योनि से मुक्ति के लिए किया जाता है। इस दिन सूर्य भगवान को गंगा जल से अर्ध्य दान करने का बड़ा महत्व माना गया है। सूर्यवंशी कछवाहा शासकों के द्वारा इस दिन गलता की पहाड़ों पर स्थित सूर्य मंदिर से सूर्य की प्रतिमा को रामगंज बाजार तक एक पालकों में लाया जाता। था। जयपुर का सूर्य सप्तमी का मेला सारे राजस्थान में प्रसिद्ध था।
यह भी देखे :- बसंत पंचमी का पर्व
यह भी देखे :- मौनी अमावस्या का व्रत
बसंत सप्तमी का व्रत FAQ
Ans – बसंत सप्तमी का उपवास माघ शुक्ला सप्तमी को किया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- षट्तिला एकादशी का व्रत