चार्ल्स मेटकॉफ | Charles Metcalf | भारत के गवर्नर जनरल सर चार्ल्स मेटकॉफ रहे थे. मेटकॉफ का जन्म सन् 1785 ई. में कलकत्ते में सेना के एक मेजर के घर हुआ था. इन्होनें ईटन कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी
चार्ल्स मेटकॉफ | Charles Metcalf
भारत के गवर्नर जनरल सर चार्ल्स मेटकॉफ रहे थे. मेटकॉफ का जन्म सन् 1785 ई. में कलकत्ते में सेना के एक मेजर के घर हुआ था. इन्होनें ईटन कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी. प्रारंभ से ही मेटकॉफ का रुझान अनेक भाषाओं की ओर रहा था.
कंपनी की नौकरी में 15 साल की उम्र में एक क्लर्क के रूप में प्रविष्ट हुए थे. गवर्नर जनरल लार्ड वेलेजली को योग्य व्यक्तियों को पहचानने की अपूर्व क्षमता थी. शीघ्र ही गवर्नर जनरल लार्ड वेलेजली की नजरें इनके ऊपर पड़ी.
मेटकॉफ ने महाज सिंधिया के दरबार में स्थित रेजीडेंट के सहायक के पद से अपना कार्य प्रारंभ करके अनेक पदों पर काम किया था.
यह भी देखे :- लॉर्ड इरविन | Lord Irwin
इन्होने सन् 1808 ई. में अंग्रेजी राजदूत के रूप सिक्ख महाराजा रणजीत सिंह को अपनी राज्य विस्तार नीति को सीमित करने पर बाध्य कर दिया व सन् 1809 ई. को अमृतसर की मैत्रीपूर्ण संधि का महाराज रणजीत सिंह ने आजीवन पालन किया था.
गर्वनर जनरल लार्ड हेंसटिंग्ज ने मेटकॉफ के माध्यम से ही अंग्रेजों व विद्रोही खूखाँर पठान सरदार अमीर खान के मध्य संधि करवाई गई थी.
- मेटकॉफ का भरतपुर के सुदृढ़ किले को भी नष्ट करने में योगदान था.
- मेटकॉफ को सन् 1827 ई. में नाइट पदवी से विभूषित किया गया था.
- जब आगरा का नया प्रांत बना, तो मेटकॉफ को ही उसका प्रथम गवर्नर मनोनीत किया गया था.
- मेटकॉफ को थोड़े ही दिनों में अस्थायी गवर्नर जनरल बनाया गया था.
- “भारतीय प्रेस को स्वतंत्र बनाना” मेटकॉफ के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य था.
- सन् 1838 ई. में ये स्वदेश लौट गए। उसके बाद इन्होने कनाडा के गर्वनर-जनरल तथा जमायका के गवर्नर का पदभार संभाला था.

1846 ई. में कैंसर के भीषण रोग से मेटकॉफ की मृत्यु हो गई थी.
यह भी देखे :- लॉर्ड रीडिंग | Lord Reading
चार्ल्स मेटकॉफ FAQ
Ans मेटकॉफ का जन्म सन् 1785 ई. में हुआ था.
Ans मेटकॉफ का जन्म कलकत्ते में सेना के एक मेजर के घर हुआ था.
Ans मेटकॉफ ने ईटन कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी.
Ans प्रारंभ से ही मेटकॉफ का रुझान अनेक भाषाओं की ओर रहा था.
Ans कंपनी की नौकरी में मेटकॉफ 15 साल की उम्र में एक क्लर्क के रूप में प्रविष्ट हुए थे.
Ans मेटकॉफ ने सन् 1808 ई. में अंग्रेजी राजदूत के रूप सिक्ख महाराजा रणजीत सिंह को अपनी राज्य विस्तार नीति को सीमित करने पर बाध्य कर दिया था.
Ans सन् 1809 ई. को अमृतसर की मैत्रीपूर्ण संधि की गई थी.
Ans गर्वनर जनरल लार्ड हेंसटिंग्ज ने मेटकॉफ के माध्यम से ही अंग्रेजों व विद्रोही खूखाँर पठान सरदार अमीर खान के मध्य संधि करवाई गई थी.
Ans मेटकॉफ का भरतपुर के सुदृढ़ किले को नष्ट करने में योगदान था.
Ans मेटकॉफ को सन् 1827 ई. में नाइट पदवी से विभूषित किया गया था.
Ans जब आगरा का नया प्रांत बना, तो मेटकॉफ को ही उसका प्रथम गवर्नर मनोनीत किया गया था.
Ans “भारतीय प्रेस को स्वतंत्र बनाना” मेटकॉफ के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य था.
Ans मेटकॉफ सन् 1838 ई. में स्वदेश लौट गए थे.
Ans मेटकॉफ ने कनाडा के गर्वनर-जनरल तथा जमायका के गवर्नर का पदभार संभाला था.
Ans 1846 ई. में कैंसर के भीषण रोग से मेटकॉफ की मृत्यु हो गई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford