झुंझुनूं के राजवंश | झुंझुनूं का नाम एक प्रसिद्ध जाट लड़ाका जुझार सिंह नेहरा के नाम पर पड़ा। झुंझुनूं एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक नगर रहा है
झुंझुनूं के राजवंश
झुंझुनूं का नाम एक प्रसिद्ध जाट लड़ाका जुझार सिंह नेहरा के नाम पर पड़ा। झुंझुनूं एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक नगर रहा है। यहां विक्रम सं. 1045 में चौहान वंश का शासन था तथा सिद्धराज एक प्रसिद्ध शासक था। 1450 ई. में मोहम्मदखान एवं उसके पुत्र समस खान चौहानों को पराजित कर झुंझुनूं पर अधिकार कर लिया।
यह भी देखे :- नागौर के राजवंश

यह भी देखे :- टोंक का मुस्लिम राज्य
मोहम्मद खान झुंझुनूं का पहला नवाब बना। 1459 ई. में उसका पुत्र समस खान उसका उत्तराधिकारी हुआ तथा समसखान ने समसपुर गांव एवं समस तालाब का निर्माण करवाया। नवाबों ने झुंझुनूं में 280 वर्ष तक शासन किया। रोहिल्ला खान झुंझुनूं का अंतिम नवाब था। रोहिला खान ने शार्दुल सिंह के प्रति अपना आदर भाव प्रकट किया तथा उसके दीवान के रूप में काम किया।
अन्य राजवंश अहिच्छत्रपुर (नागौर) नागवंश, बयाना- यौधेय वंश, जयपुर तंवरवंश, जोधपुर व जालौर दहिया वंश, गोठ मांगलोद (जोधपुर) दाहिमा वंश, निकुंष वंश- अलवर व जयपुर, डोडिया वंशजहाजपुर व गागरौण.
यह भी देखे :- भीनमाल का चावड़ा राजवंश
झुंझुनूं के राजवंश FAQ
Ans – झुंझुनूं का नाम एक प्रसिद्ध जाट लड़ाका जुझार सिंह नेहरा के नाम पर पड़ा.
Ans – झुंझुनू पर चौहान शासक सिद्धराज का शासन विक्रम संवत 1045 में था.
Ans – झुंझुनूं का पहला नवाब मोहम्मद खान बना था.
Ans – झुंझुनूं का अंतिम नवाब रोहिल्ला खान था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- करौली के यदुवंशी