चेहल्लुम का पर्व | भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक चेहल्लुम भी है. यह मोहर्रम के चालीस दिनों के बाद सफर मास की बीसवीं तारीख को मनाया जाता है
चेहल्लुम का पर्व
भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक चेहल्लुम भी है. यह मोहर्रम के चालीस दिनों के बाद सफर मास की बीसवीं तारीख को मनाया जाता है. हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शाहदत के 40वें दिन चहेल्लुम मनाया जाता है। यह इस्लामिक पैगंबर हज़रत मुहम्मद सहाब के नबासे हज़रत हुसैन इब्न अली की शहीद की याद दिलाता है, जो मुहर्रम के महीने के 10 वें दिन शहीद हुए थे। इमाम हुसैन इब्न अली और 61 एएच (680 ई) में करबला की लड़ाई में याजीद की सेना ने उनके 72 साथी शहीद कर दिए थे।
यह भी देखे :- शबे कद्र का पर्व
यह भी देखे :- शबे बारात का पर्व
चेहल्लुम का पर्व FAQ
Ans – चेहल्लुम का त्यौहार मोहर्रम के चालीस दिनों के बाद सफर मास की बीसवीं तारीख को मनाया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- इदुलजुहा का पर्व