शिवाजी का सामान्य परिचय | General Introduction of Shivaji | मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी थे. शिवाजी का जन्म 6 अप्रैल 1627 ई. में शिवनेर दुर्ग [जुन्नार के समीप] में हुआ था.
शिवाजी का सामान्य परिचय |
शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले व माता का नाम जीजाबाई था. शाहजी भोंसले की दूसरी पत्नी का नाम तुकाबाई मोहिते था. शिवाजी के गुरु कोंडदेव थे. आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर गुरु रामदास का काफी प्रभाव था.
शिवाजी का विवाह साइबाई निम्बालकर से 1640 ई. में हुआ था. शाहजी ने शिवाजी को पूना की जागीर प्रदान कर स्वयं ने बीजापुर रियासत में नौकरी कर ली थी. अपने सैन्य अभियान के अंतर्गत 1644 ई. में शिवाजी ने सर्वप्रथम बीजापुर के तोरण नामक पहाड़ी किले पर अधिकार किया था.
यह भी देखे :- गुलाम वंश part 2 | slave dynasty
1656 ई. में शिवाजी ने रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाई थी. शिवाजी को राजा की उपाधि औरंगजेब ने दी थी. बीजापुर के सुल्तान ने अपने योग्य सेनापति अफजल खां को सितम्बर 1659 ई. में शिवाजी को पराजित करने के लिए भेजा था. शिवाजी ने अफजल खां की हत्या 10 नवम्बर 1659 ई. को कर दी थी.
शिवाजी ने सूरत को 1664 ई. एवं 1670 ई. में लूटा था. पुरंदर की संधि महाराजा जयसिंह व शिवाजी के मध्य 1665 ई. में संपन्न हुई थी. 1672 ई. में पन्हला का दुर्ग बीजापुर से छीना था.

यह भी देखे :- गुलाम वंश part 1 | slave dynasty
5 जून 1674 ई. को शिवाजी ने रायगढ़ में वाराणसी के प्रसिद्ध विद्वान् श्री गंगाभट्ट द्वारा अपना राज्याभिषेक करवाया था. मूल रूप से गंगाभट्ट महाराष्ट्र का एक सम्मानित ब्राह्मण था, जो लम्बे समय से वरनासियो में रह रहा था.
शिवाजी को औरंगजेब ने मई 1666 ई. को जयपुर भवन में कैद कर लिया था. जहाँ से वे 16 अगस्त 1666 ई. में भाग निकले थे. मात्र 53 वर्ष की आयु में 3 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी की मृत्यु हो गई थी.
यह भी देखे :- औरंगजेब का इतिहास | History of Aurangzeb
शिवाजी का सामान्य परिचय FAQ
Ans मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी थे.
Ans शिवाजी का जन्म 6 अप्रैल 1627 ई. में हुआ था.
Ans शिवाजी का जन्म शिवनेर दुर्ग [जुन्नार के समीप] में हुआ था.
Ans शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले था.
Ans शिवाजी की माता का अनम जीजाबाई था.
Ans शाहजी भोंसले की दूसरी पत्नी का नाम तुकाबाई मोहिते था.
Ans शिवाजी के गुरु का नाम कोंडदेव था.
Ans आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर गुरु रामदास का काफी प्रभाव था.
Ans शिवाजी का विवाह साइबाई निम्बालकर से 1640 ई. में हुआ था.
Ans 1656 ई. में शिवाजी ने रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाई थी.
Ans शिवाजी को राजा की उपाधि औरंगजेब ने दी थी.
Ans शिवाजी ने अफजल खां की हत्या 10 नवम्बर 1659 ई. को कर दी थी.
Ans पुरंदर की संधि महाराजा जयसिंह व शिवाजी के मध्य 1665 ई. में संपन्न हुई थी.
Ans शिवाजी को औरंगजेब ने मई 1666 ई. को जयपुर भवन में कैद कर लिया था.
Ans मात्र 53 वर्ष की आयु में 3 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी की मृत्यु हो गई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 1