हरियाली अमावस त्यौहार | भारत में कई प्रकार के पर्व प्रचलित है, इनमें से एक हरियाली अमावस भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार श्रावण मास में मनाई जाती है
हरियाली अमावस त्यौहार
भारत में कई प्रकार के पर्व प्रचलित है, इनमें से एक हरियाली अमावस भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार श्रावण मास में मनाई जाती है. यह पर्व श्रावण अमवस्या को मनाया जाता है. यह पर्व सावन में प्रकृति पर आई बहार की ख़ुशी में मनाया जाता है. हरियाली अमावस पर पीपल के वृक्ष की पूजा और फेरे किये जाते तथा मालपुए का भोग बनाकर चढ़े जाने की परंपरा है. इस समय वृक्षारोपण को अत्यधिक महत्त्व दिया जाता है.
यह भी देखे :- कामिका एकादशी व्रत
यह भी देखे :- निडरी नवमी पूजा
हरियाली अमावस त्यौहार FAQ
Ans – हरियाली अमावस का पर्व श्रावण अमावस को मनाया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- मंगला गौरी पूजा