गुजरात का इतिहास | History of Gujarat | गुजरात पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है. इसकी उत्तरी-पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जो पाकिस्तान से लगी है. राजस्थान व उत्तर प्रदेश क्रमशः उत्तर-पूर्वी में स्थित राज्य है
गुजरात का इतिहास | History of Gujarat
गुजरात पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है. इसकी उत्तरी-पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जो पाकिस्तान से लगी है. राजस्थान व उत्तर प्रदेश क्रमशः उत्तर-पूर्वी में स्थित राज्य है. महाराष्ट्र दक्षिण में स्थित है. अरब सागर इसकी पश्चिमी दक्षिणी सीमा बनता है. इसकी दक्षिणी सीमा दादर व नगर-हवेली है.
यह भी देखे :- गोवा का इतिहास
इस राज्य की राजधानी गांधीनगर है. गांधीनगर, राज्य के प्रमुख व्यावसायिक नगर अहमदाबाद में निकट स्थित है. गुजरात का क्षेत्रफल 1,96,024 km है.
नाम की उत्पत्ति
गुजरात नाम “गुर्जरत्रा” से आया है. गुर्जरों का साम्राज्य 6वी से 12वी सदी गुर्जरत्रा के नाम से जाना जाता था. गुर्जरों द्वारा रक्षित भूमि को गुर्जरत्रा कहा गया है. प्राचीन महाकवि राजसेखर ने गुर्जर-प्रतिहार वंश का संबंध सुर्यवंश व रघुवंश से बताया है. कुछ विद्वान् इन्हें मध्य एशिया से आए आर्य भी बताते है.
यह भी देखे :- छत्तीसगढ़ का इतिहास
इतिहास
गुजरात का इतिहास पाषाण युग की बस्तियों के साथ शुरू हुआ था, इसके बाद चोलकोथिक तथा कांस्ययुग की बस्तियां जैसे सिन्धु घाटी सभ्यता. गुजरात का इतिहास लगभग ईस्वी पूर्व 2000 वर्ष पुराना है. माना जाता है की कृष्ण मथुरा छोड़कर सौराष्ट्र के पश्चिमी तट पर जा बसे, जो द्वारिका यानि प्रवेशद्वार कहलाया था.
बाद के वर्षों में मौर्य, गुर्जर-प्रतिहार तथा अन्य अनेक राजाओं ने इस प्रदेश पर शासन किया था. चालुक्य राजवंश अर्थात सोलंकी गुर्जरों का शासनकाल गुजरात में प्रगति व समृद्धि का युग था. महमूद गजनी की लूटपाट के बावजूद चालुक्य राजवंशों ने यहाँ के लोगों व समृद्धि का पूरा ध्यान रखा था.
गुजरात का वर्तमान क्षेत्र मुख्य रूप से दो भागों में विभक्त था : एक ब्रिटिश क्षेत्र व दूसरा देसी रियासतें. राज्यों के पुनर्गठन के कारण सौराष्ट्र के राज्यों और कच्छ के केंद्र शासित प्रदेश के साथ पूर्वी ब्रिटिश गुजरात को मिलाकर द्विभाषी बम्बई राज्य का गठन हुआ.
1 मई 1960 ई. को वर्तमान गुजरात राज्य अस्तित्व में आया था. गुजरात भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है.
गुजरात का इतिहास FAQ
Ans गुजरात पश्चिमी भारत में स्थित है.
Ans गुजरात राज्य की राजधानी गांधीनगर है.
Ans गुजरात का क्षेत्रफल 1,96,024 km है.
Ans गुजरात नाम “गुर्जरत्रा” से आया है.
Ans गुर्जरों का साम्राज्य 6वी से 12वी सदी गुर्जरत्रा के नाम से जाना जाता था.
Ans प्राचीन महाकवि राजसेखर ने गुर्जर-प्रतिहार वंश का संबंध सुर्यवंश व रघुवंश से बताया है.
Ans गुजरात का इतिहास पाषाण युग की बस्तियों के साथ शुरू हुआ था.
Ans गुजरात का इतिहास लगभग ईस्वी पूर्व 2000 वर्ष पुराना है.
Ans गुजरात का वर्तमान क्षेत्र मुख्य रूप से दो भागों में विभक्त था.
Ans गुजरात का वर्तमान क्षेत्र मुख्य रूप से निम्न भागों में विभक्त था- एक ब्रिटिश क्षेत्र व दूसरा देसी रियासतें.
Ans 1 मई 1960 ई. को वर्तमान गुजरात राज्य अस्तित्व में आया था.
Ans गुजरात भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है.
लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..
यह भी देखे :- असम का इतिहास