केरल का इतिहास | History of Kerala | केरल भारत का एक राज्य है. इसकी राजधानी तिरुवनंतपुरम है. मलयालम यहाँ की मुख्य भाषा है. हिन्दुओं व मुसलमानों के अलावा यहाँ इसाई भी बड़ी मात्रा में बसे है
केरल का इतिहास | History of Kerala
केरल भारत का एक राज्य है. इसकी राजधानी तिरुवनंतपुरम है. मलयालम यहाँ की मुख्य भाषा है. हिन्दुओं व मुसलमानों के अलावा यहाँ इसाई भी बड़ी मात्रा में बसे है. भारत की दक्षिणी-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर व सह्याद्री पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित भाग को केरल के नाम से जाना जाता है.
राज्य का क्षेत्रफल 38863 वर्ग किलोमीटर है. अपनी संस्कृति व भाषा विशिष्टिय के कारण पहचाने जाने वाले भारत के दक्षिण में स्थित चार राज्यों में केरल को प्रमुख स्थान रखता है. इसके प्रमुख पड़ौसी राज्य तमिलनाडू व कर्नाटक है.
यह भी देखे :- कर्नाटक का इतिहास
पौराणिक कथाओं के अनुसार परशुराम ने अपना परशु समुद्र में फैंका जिसकी वजह से उस आकार की भूमि समुद्र से बाहर निकली व केरल अस्तित्व में आया. यहाँ 10वीं सदी ईसा पूर्व से मानव बसाव के प्रमाण मिले है.
केरल शब्द की उत्पत्ति
केरल शब्द की उत्पत्ति को लेकर विद्वानों का एकमत नहीं है. कहा जाता है की “चेर – स्थल”, “कीचड़” व “आलम-प्रदेश” शब्दों के योग से चेरलम बना है, जो बाद में केरल बन गया था. केरल शब्द का एक और अर्थ है- वह भू-भाग जो समुद्र से निकला हो. समुद्र व पर्वत के संगम स्थान को भी केरल कहा जाता है. प्राचीन विदेशी यायावरों ने इस स्थल को मलबार नाम से संबोधित किया है. काफी लम्बे अरसे तक यह भू-भाग चेरा राजाओं के अधीन था इस कारण भी चेरलम व बाद में केरलम बना होगा.
यह भी देखे :- हिमाचल प्रदेश का इतिहास
केरल का इतिहास
केरल की संस्कृति हजारों साल पुरानी है. इसके इतिहास का प्रथम काल 1000 ईसा पूर्व से 300 ई. माना जाता है. अधिकतर महाप्रस्तर युगीन स्मारिकाएँ पहाड़ी क्षेत्रों से प्राप्त हुई है. अतः यह सिद्ध होता है की केरल में अतिप्राचीनकाल से मानव का निवास था.
केरल के आवास केन्द्रों के विकास का दूसरा चरण संगमकाल माना जाता है. यह प्राचीन तमिल साहित्य के निर्माण का काल है. संगमकाल 300 ई. से 800 ई. तक का माना जाता है. प्राचीन केरल को इतिहासकार तमिल क्षेत्र का हिस्सा मानते है.
सुविधा की दृष्टि से केरल के इतिहास को तीन भागों में विभाजित किया गया है: प्राचीन केरल, मध्यकालीन केरल व आधुनिक केरल.
यह भी देखे :- हरियाणा का इतिहास
केरल का इतिहास FAQ
Ans केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम है.
Ans केरल की मुख्य भाषा मलयालम है.
Ans भारत की दक्षिणी-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर व सह्याद्री पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित भाग को केरल के नाम से जाना जाता है.
Ans केरल राज्य का क्षेत्रफल 38863 वर्ग किलोमीटर है.
Ans केरल के प्रमुख पड़ौसी राज्य तमिलनाडू व कर्नाटक है.
Ans पौराणिक कथाओं के अनुसार परशुराम ने अपना परशु समुद्र में फैंका जिसकी वजह से उस आकार की भूमि समुद्र से बाहर निकली व केरल अस्तित्व में आया था.
Ans केरल शब्द का अर्थ है- वह भू-भाग जो समुद्र से निकला हो.
Ans समुद्र व पर्वत के संगम स्थान को भी केरल कहा जाता है.
Ans प्राचीन विदेशी यायावरों ने केरल को मलबार नाम से संबोधित किया है.
Ans सुविधा की दृष्टि से केरल के इतिहास को तीन भागों में विभाजित किया गया है.
लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..
यह भी देखे :- गोवा का इतिहास