मेघालय का इतिहास | History of Meghalaya | मेघालय पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है, जिसकी राजधानी शिलांग है. यहाँ की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है
मेघालय का इतिहास
यहाँ लोग नवपाषाण युग से निवास करते है. अब तक खोजे गए नवपाषाण स्थल प्रायः ऊंचे स्थानों पर मिलते है. मेघालय की पहाड़ियों में की गई सीमित पुरातात्विक शोध सुझाते है की यहाँ मानव का विकास प्राचीन काल से चल रहा है.
मेघालय का गठन असम राज्य के दो बड़े जिलों को असम से अलग कर 21 जनवरी 1972 को किया गया था. ब्रिटिश सरकार ने 1935 में तत्कालीन मेघालय को असम के अधीन कर दिया था. तब इस क्षेत्र को ब्रिटिश राज के साथ एक संधि के तहत अर्ध-स्वतंत्र दर्जा मिला हुआ था.
यह भी देखे :- मणिपुर का इतिहास
16 अक्टूबर 1905 ई. में लार्ड कर्जन के द्वारा बंगाल के विभाजन होने पर मेघालय नवगठित प्रान्त पूर्वी बंगाल व असम का हिस्सा बना था. हालाँकि इस विभाजन को 1912 ई. में वापस पलट देने पर मेघालय असम का भाग बना था.
1947 ई. में स्वतंत्रता के समय, वर्तमान मेघालय में असम के दो जिले थे तथा यह क्षेत्र असम राज्य के अधीन होते हुए भी सिमित स्वायत्त क्षेत्र था. 1960 ई. में एक पृथक पहाड़ी राज्य की मांग उठने लगी. 1969 ई. में असम पुनर्गठन अधिनियम के तहत मेघालय को स्वायत्त राज्य बनाया गया था.
यह भी देखे :- महाराष्ट्र का इतिहास
यह अधिनियम 2 अप्रैल 1970 ई. को प्रभाव में आया था और तरह असम से मेघालय नाम के एक नए राज्य का जन्म हुआ. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के अनुसार इस स्वायत्त राज्य के पास एक 37 सदस्यीय विधान सभा बनी थी.
1971 ई. को संसद ने पूर्वोत्तर पुनर्गठन आयोग का गठन किया जिसके तहत मेघालय को 22 जनवरी 1972 ई. को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ.
- 2016 के अनुसार यहाँ की जनसँख्या 32,11,474 है.
- इसका क्षेत्रफल 22,720 km² है.
- मेघालय पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है.
- इसकी राजधानी शिलांग है.
- यहाँ की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.
- मेघालय का शाब्दिक अर्थ है मेघों/ बादलों का घर.
- इसका नाम मूल संस्कृत से निकला है.
यह भी देखे :- केरल का इतिहास
मेघालय का इतिहास FAQ
Ans मेघालय का गठन 21 जनवरी 1972 को किया गया था.
Ans बंगाल विभाजन 16 अक्टूबर 1905 ई. को किया गया था.
Ans बंगाल विभाजन को 1912 ई. में वापस ले लिया गया था.
Ans बंगाल विभाजन लार्ड कर्जन के द्वारा करवाया गया था.
Ans मेघालय को पृथक राज्य बनाने की मांग 1960 ई. में उठी थी.
Ans 1969 ई. में असम पुनर्गठन अधिनियम के तहत मेघालय को स्वायत्त राज्य बनाया गया था.
Ans असम पुनर्गठन अधिनियम 2 अप्रैल 1970 ई. को प्रभाव में आया था.
Ans मेघालय नामक नए राज्य का जन्म असम से हुआ था.
Ans 2016 के अनुसार यहाँ की जनसँख्या 32,11,474 है.
Ans मेघालय का क्षेत्रफल 22,720 km² है.
Ans मेघालय की राजधानी शिलांग है.
Ans यहाँ की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.
Ans मेघालय का शाब्दिक अर्थ है मेघों/बादलों का घर.
लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..
यह भी देखे :- मध्य प्रदेश का इतिहास