तेलंगाना का इतिहास | History of Telangana | तेलंगाना भारत के राज्य आंध्रप्रदेश से विभाजित कर बनाया गया है. हैदराबाद को 10 साल के लिए तेलगाना तथा आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया
तेलंगाना का इतिहास | History of Telangana
तेलंगाना भारत के राज्य आंध्रप्रदेश से विभाजित कर बनाया गया है. हैदराबाद को 10 साल के लिए तेलगाना तथा आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया. यह परतंत्र भारत के हैदराबाद नामक रजवाड़े के तेलगु भाषी क्षेत्र से मिलकर बना है.
तेलंगाना का अर्थ है “तेलगु भाषियों की भूमि”. 5 सितम्बर 2013 को मंत्रीसमूह द्वारा बनाए गए पारूप विधेयक को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी. 18 फरवरी 2014 ई. को तेलंगाना विधेयक लोकसभा से पारित हो गया तथा दो दिन पश्चात् इसे राज्यसभा की भी मंजूरी मिल गई थी.
यह भी देखे :- तमिलनाडु का इतिहास
राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ तेलंगाना औपचारिक तौर भारत का 29वां राज्य बन गया है. हालाँकि लोकसभा से इस विधेयक को पारित करवाते समय आशंकित हंगामे के चलते लोकसभा-टेलीविजन प्रसारण रोका गया था.
राज्य के गठन के समय तेलंगाना में आंध्र प्रदेश के 23 जिलों में से 10 जिले आए थे. इस प्रदेश को आंध्र प्रदेश की 294 में से 119 विधानसभा सीटें तथा 42 लोकसभा सीटों में 17 सीटें प्राप्त हुई थी.
यह भी देखे :- राजस्थान का इतिहास
तेलंगाना का इतिहास
तेलंगाना का इतिहास सातवाहन सहित कई शासकों के द्वारा शासित था. तेलंगाना को एक अलग राज्य बनाने की बहुत सालों की कोशिशों तथा आन्दोलनों के बाद 2 जून 2014 को न्य राज्य तेलंगाना स्थापित हुआ था.
- तेलंगाना की जनसँख्या 35.19 मिलियन है.
- तेलंगाना का सबसे बड़ा शहर हैदराबाद है.
- तेलंगाना की डाक सूचक संख्या 50 है.
- तेलंगाना में सरकार तेलंगाना सरकार है.
- तेलंगाना का क्षेत्रफल 1,14,840 किमी² है.
- तेलंगाना की राजभाषा तेलगु तथा उर्दू है.
- तेलंगाना में 33 जिले है.
- तेलंगाना में राज्यसभा सीटें 7 है.
- तेलंगाना का वाहन अक्षर TS है.
यह भी देखे :- पंजाब का इतिहास
तेलंगाना का इतिहास FAQ
Ans तेलंगाना भारत के राज्य आंध्रप्रदेश से विभाजित कर बनाया गया है.
Ans तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है.
Ans हैदराबाद को 10 साल के लिए तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया.
Ans तेलंगाना का अर्थ है “तेलगु भाषियों की भूमि”.
Ans तेलंगाना का गठन 2 जून 2014 को हुआ था.
Ans तेलंगाना की जनसँख्या 35.19 मिलियन है.
Ans तेलंगाना का सबसे बड़ा शहर हैदराबाद है.
Ans तेलंगाना की डाक सूचक संख्या 50 है.
Ans तेलंगाना का क्षेत्रफल 1,14,840 किमी² है.
Ans तेलंगाना की राजभाषा तेलगु तथा उर्दू है.
Ans तेलंगाना में 33 जिले है.
Ans तेलंगाना में राज्यसभा सीटें 7 है.
Ans तेलंगाना का वाहन अक्षर TS है.
लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..
यह भी देखे :- ओडिशा का इतिहास