पश्चिम बंगाल का इतिहास | History of West Bengal | यह भारत के पूर्वी भाग में स्थित एक राज्य है. इसके पडौस में नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखण्ड, बिहार राज्य है
पश्चिम बंगाल का इतिहास | History of West Bengal
यह भारत के पूर्वी भाग में स्थित एक राज्य है. इसके पडौस में नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखण्ड, बिहार राज्य है. इसकी राजधानी कोलकत्ता है. राज्य में 23 जनपद है. यहाँ की मुख्य भाषा बांग्ला है.
यह भी देखे :- त्रिपुरा का इतिहास
बंगाल का इतिहास
बंगाल पर इस्लामी शासन 11वीं शताब्दी में शुरू हुआ तथा 13वीं सदी में मुग़ल शासन में व्यापार तथा समृद्ध केंद्र में विकसित हुआ. 15वीं सदी के अंत में यहाँ यूरोपियों का आगमन हो चूका था. 18वीं सदी के अंत में बंगाल ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन आ गया था.

भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव बंगाल से ही रखी गई थी. 1947 ई. में भारत आजाद हुआ तथा इसे साथ ही बंगाल, मुस्लिम प्रधान पूर्व बंगाल {जो बाद में बांग्लादेश बना} तथा हिन्दू प्रधान बंगाल {भारतीय बंगाल} में विभाजित हुआ.
यह भी देखे :- तेलंगाना का इतिहास
यह राज्य भारत के पूर्वी भाग में 88,853 वर्ग किमी के भू-खंड पर फैला है. इसके उत्तर में सिक्किम, उत्तर-पूर्व में असम, पूर्व में बंगाल, दक्षिण में बंगाल की खाड़ी तथा ओडिशा व पश्चिम में बिहार तथा झारखण्ड स्थित है.
- पश्चिम बंगाल में 23 जिले है.
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता है.
- पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा शहर कोलकत्ता है.
- पश्चिम बंगाल की जनसँख्या 9,13,47,736 है.
- पश्चिम बंगाल का वाहन अक्षर WB है.
यह भी देखे :- राजस्थान का इतिहास
पश्चिम बंगाल का इतिहास FAQ
Ans पश्चिम बंगाल भारत की पूर्वी दिशा में स्थित है.
Ans पश्चिम बंगाल के पडौस में नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखण्ड, बिहार राज्य है.
Ans राज्य में 23 जनपद है.
Ans यहाँ की मुख्य भाषा बांग्ला है.
Ans बंगाल पर इस्लामी शासन 11वीं शताब्दी में शुरू हुआ था.
Ans बंगाल में यूरोपियों का आगमन 15वीं सदी के अंत में हुआ था.
Ans 18वीं सदी के अंत में बंगाल ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन आ गया था.
Ans भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव बंगाल से ही रखी गई थी.
Ans बंगाल का क्षेत्रफल 88,853 वर्ग किमी है.
Ans पश्चिम बंगाल में 23 जिले है.
लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..
यह भी देखे :- तमिलनाडु का इतिहास