स्वतंत्र प्रांतीय राज्य जौनपुर व कश्मीर | Independent Provincial State of Jaunpur and Kashmir | जौनपुर राज्य की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने की थी. सुहादेव नामक एक हिन्दू ने 1301 ई. में कश्मीर में एक हिन्दू राज्य की स्थापना की थी.
स्वतंत्र प्रांतीय राज्य जौनपुर व कश्मीर | Jaunpur and Kashmir
जौनपुर [Jaunpur] :-
जौनपुर राज्य की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने भाई जुना खां या मुहम्मद बिन तुगलक की स्मृति में की थी. जौनपुर में स्वतंत्र शर्की राजवंश की स्थापना मिल्क सरवर ने की थी. मलिक सरवर को मलिक-उस-शर्क की उपाधि 1304 ई. में फिरोजशाह तुगलक के पुत्र सुल्तान महमूद ने दी थी.
जौनपुरके अन्य प्रमुख शासक निम्न थे :- मुबारकशाह, शम्सुद्दीन इब्राहिमशाह, महमूद शाह व अंतिम शासक हुसैनशाह. लगभग 75 वर्ष स्वतंत्र रहने के बाद जौनपुर पर बहलोल लोदी ने कब्ज़ा कर लिया था.
यह भी देखे :- भक्ति आन्दोलन | Bhakti Movement
शर्की शासन के अंतर्गत, विशेषकर इब्राहिमशाह के समय में, जौनपुर में साहित्य व स्थापत्य कला के क्षेत्र में हुए विकास के कारण जौनपुर को भारत के सिराज के नाम से जाना गया है. अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण 1408 ई. में इब्राहिम शाह द्वारा करवाया गया था.
अटालादेवी मस्जिद का निर्माण कन्नौज के राज विजयचंद्र द्वारा निर्मित अटाला देवी के मंदिर को तोड़कर किया गया था. जामा मस्जिद का निर्माण 1470 ई. हुसैन शाह के द्वारा किया गया है. पीर बोधन नामक सूफी संत इस काल का एक महान संगीतकार था.
झंझरी मस्जिद 1430 ई. में इब्राहिम शर्की के द्वारा व लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण मुहम्मदशाह के द्वारा 1450 ई. में किया गया था.

कश्मीर [Kashmir] :-
सुहादेव नामक एक हिन्दू ने 1301 ई. में कश्मीर में एक हिन्दू राज्य की स्थापना की थी. 1339-40 ई. में कश्मीर में शाहमीर के द्वारा प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना की गई थी. कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक शाहमीर था, जो शम्सुद्दीन शाह मीर के नाम से गद्दी पर बैठा था. इसने अपनी राजधानी इन्द्रकोट में स्थापित की थी.
यह भी देखे :- तुगलक वंश के शासक | Rulers of Tughlaq Dynasty
अलाउद्दीन ने राजधानी इन्द्रकोट से हटाकर अलाउद्दीनपुर में स्थापित की थी. हिन्दू मंदिरों व मूर्तियों को तोड़ने के कारण सुल्तान सिकंदर शाह को बुतशिकन कहा गया है.
1420 ई. में जैन-उल-आबदीन सिंहासन पर बैठा था. इसकी धार्मिक सहिष्णुता के कारण इसे कश्मीर का अकबर कहा गया है. इसने जजिया हटा दिया, गौ-वध निषिद्ध कर दिया तथा सटी प्रथा पर से प्रतिबंध हटा दिया. जैन-उल-आबदीन के प्रशासन में अनेक हिन्दुओं को ऊँचे पद प्राप्त थे. श्रीय भट्ट उसका न्याय मंत्री व दरबारी चिकित्सक था. वुलर झील स्थित जैना लंका इसके काल की आभियांत्रिकी उन्नति का उत्कृष्ट नमूना है.
जैन-उल-आबदीन फारसी, संस्कृत, संस्कृत, तिब्बती आदि भाषाओँ का ज्ञाता था. इसने महाभारत व राजतरंगिणी का फारसी में अनुवाद करवाया था. 1588 ई. में अकबर ने कश्मीर को मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया था.
यह भी देखे :- बहमनी सल्तनत | Bahmani Sultanate
स्वतंत्र प्रांतीय राज्य जौनपुर व कश्मीर FAQ
Ans जौनपुर राज्य की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने की थी.
Ans जौनपुर राज्य की स्थापना मुहम्मद बिन तुगलक की स्मृति में की थी.
Ans जौनपुर में स्वतंत्र शर्की राजवंश की स्थापना मिल्क सरवर ने की थी.
Ans मलिक सरवर को मलिक-उस-शर्क की उपाधि फिरोजशाह तुगलक के पुत्र सुल्तान महमूद ने दी थी..
Ans मलिक सरवर को मलिक-उस-शर्क की उपाधि 1304 ई. में दी थी.
Ans जौनपुर के प्रमुख शासक निम्न थे :- मुबारकशाह, शम्सुद्दीन इब्राहिमशाह, महमूद शाह व अंतिम शासक हुसैनशाह.
Ans लगभग 75 वर्ष स्वतंत्र रहने के बाद जौनपुर पर बहलोल लोदी ने कब्ज़ा कर लिया था.
Ans शर्की शासन के अंतर्गत, विशेषकर इब्राहिमशाह के समय में, जौनपुर में साहित्य व स्थापत्य कला के क्षेत्र में हुए विकास के कारण जौनपुर को भारत के सिराज के नाम से जाना गया है.
Ans अटालादेवी की मस्जिद का निर्माण 1408 ई. में इब्राहिम शाह द्वारा करवाया गया था.
Ans झंझरी मस्जिद 1430 ई. में इब्राहिम शर्की के द्वारा व लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण मुहम्मदशाह के द्वारा 1450 ई. में किया गया था.
Ans सुहादेव नामक एक हिन्दू ने 1301 ई. में कश्मीर में एक हिन्दू राज्य की स्थापना की थी.
Ans 1339-40 ई. में कश्मीर में शाहमीर के द्वारा प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना की गई थी.
Ans कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक शाहमीर था.
Ans जैन-उल-आबदीन को कश्मीर का अकबर कहा गया है.
Ans 1588 ई. में अकबर ने कश्मीर को मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- उत्तरकालीन मुगल सम्राट | later Mughal emperors