औद्योगिक क्रांति | industrial Revolution| 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध तथा उन्नीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में कुछ पश्चिमी देशों के सांस्कृतिक, सामाजिक, तकनीकी तथा आर्थिक स्थिति में काफी बड़ा बदलाव आया, इस को ही औद्योगिक क्रान्ति के नाम से जाना जाता है.
औद्योगिक क्रांति | industrial Revolution
18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध तथा उन्नीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में कुछ पश्चिमी देशों के सांस्कृतिक, सामाजिक, तकनीकी तथा आर्थिक स्थिति में काफी बड़ा बदलाव आया, इस को ही औद्योगिक क्रान्ति के नाम से जाना जाता है.
औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैण्ड में हुई थी, क्योंकि इंग्लैण्ड के पास उपनिवेश के कारण कच्चे माल व पूंजी की अधिकता थी. इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत सूती कपड़ा उद्योग से हुई थी.
यह भी देखे :- चीनी क्रांति | Chinese revolution
सबसे पहले स्कॉटलैंड के मैकेडम नामक व्यक्तियों ने पक्की सडकों के निर्माण की विधि निकली थी. 1761 ई. में ब्रिंडले नामक इंजीनियर ने मैनचेस्टर से वर्सले तक नहर बनाई थी.
1814 ई. में जार्ज स्टीफेंसन ने पहला भाप से चलने वाला रेल इंजन रोकेट बनाया था. औद्योगिक क्रांति की दौड़ में जर्मनी इंग्लैण्ड का प्रतिद्वंदी था.
औद्योगिक क्रांति के अंतर्गत हुए अविष्कार
- तेज चलने वाले शटल :- तेज चलने वाले शटल का अविष्कारक जान था. इसका अविष्कार 1733 ई. में हुआ ठगा.
- स्पिनिंग जेनी :- स्पिनिंग जेनी का अविष्कार जेम्स हारग्रीव्ज ने किया था. इसका अविष्कार 1765 ई. में हुआ था.
- स्पिनिंग जेनी [पानी की शक्ति से चालित] :- स्पिनिंग जेनी [पानी की शक्ति से चालित] का अविष्कार रिचार्ड आर्कराईट ने किया था. इसका अविष्कार 1667 ई. में हुआ था.
- स्पिनिंग म्यूल :- स्पिनिंग म्यूल का अविष्कार क्राम्प्टन ने किया किया था. इसका अविष्कार 1776 ई. में हुआ था.
- घोड़े के द्वारा चलाए जाने वाला करघा :- घोड़े के द्वारा चलाए जाने वाला करघा का अविष्कार कार्ट राईट ने किया था.
- सेफ्टी लैंप :- सेफ्टी लैंप का अविष्कार हम्फ्री डेवी ने किया था. इसका अविष्कार 1815 ई .में हुआ था.
यह भी देखे :- इंग्लैंड में क्रांति | revolution in England
यह भी देखे :- रूसी क्रांति | Russian Revolution
औद्योगिक क्रांति FAQ
Ans 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध तथा उन्नीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में कुछ पश्चिमी देशों के सांस्कृतिक, सामाजिक, तकनीकी तथा आर्थिक स्थिति में काफी बड़ा बदलाव आया, इस को ही औद्योगिक क्रान्ति के नाम से जाना जाता है.
Ans औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैण्ड में हुई थी.
Ans औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैण्ड में हुई थी, क्योंकि इंग्लैण्ड के पास उपनिवेश के कारण कच्चे माल व पूंजी की अधिकता थी.
Ans इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत सूती कपड़ा उद्योग से हुई थी.
Ans सबसे पहले स्कॉटलैंड के मैकेडम नामक व्यक्तियों ने पक्की सडकों के निर्माण की विधि निकली थी.
Ans 1761 ई. में ब्रिंडले नामक इंजीनियर ने मैनचेस्टर से वर्सले तक नहर बनाई थी.
Ans 1814 ई. में जार्ज स्टीफेंसन ने पहला भाप से चलने वाला रेल इंजन रोकेट बनाया था.
Ans औद्योगिक क्रांति की दौड़ में जर्मनी इंग्लैण्ड का प्रतिद्वंदी था.
Ans तेज चलने वाले शटल का अविष्कारक जान था.
Ans स्पिनिंग जेनी का अविष्कार जेम्स हारग्रीव्ज ने किया था.
Ans स्पिनिंग जेनी [पानी की शक्ति से चालित] का अविष्कार रिचार्ड आर्कराईट ने किया था.
Ans स्पिनिंग म्यूल का अविष्कार क्राम्प्टन ने किया किया था.
Ans घोड़े के द्वारा चलाए जाने वाला करघा का अविष्कार कार्ट राईट ने किया था.
Ans सेफ्टी लैंप का अविष्कार हम्फ्री डेवी ने किया था.
Ans सेफ्टी लैंप का अविष्कार 1815 ई .में हुआ था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- रूसी क्रांति | Russian Revolution