उत्तरकालीन मुगल सम्राट | later Mughal emperors | उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह ने बहादुर शाह का साथ दिया था. बहादुरशाह का पूर्व का नाम मुअज्जम था. बहादुरशाह को शाह-ए-खबर के नाम से पुकारा जाता था
उत्तरकालीन मुगल सम्राट | later Mughal emperors
मुगल कालीन इतिहास में सैयद बंधू हुसैन अली खां व अब्दुल्ला खां को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है.
जहाँदारशाह ने अपने शासनकाल में लाल कुमारी नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था. जहाँदारशाह को लम्पट मुर्ख भी कहा जाता था. फर्रुखशियर को मुगल वंश का सबसे घृणित कायर कहा जाता है.
यह भी देखे :- खिलजी वंश की शासन व्यवस्था | Khilji dynasty rule
सुन्दर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मुहम्मदशाह को रंगीला बादशाह कहा जाता था. एक संगीतकार के रूप में मुहम्मदशाह ने ख्यालों की रचना की थी. तूरानी सैनिक हैदर बेग ने 9 अक्टूबर 1720 ई. को सैय्यद बंधू हुसैन अली की हत्या कर दी थी.
मुगलों से स्वतंत्र होने वाले राज्य व संस्थापक
राज्य | संस्थापक |
अवध | सआदत खां |
हैदराबाद | चिनकिलीच खां |
रूहेलखंड | वीर दाउद व अली मुहम्मद खां |
बंगाल | मुर्शिदकुली |
कर्नाटक | सादुतुल्ला खां |
भरतपुर | चुरामन व बदन सिंह |
मुहम्मदशाह के शासनकाल में ही हैदराबाद के चिनकिलीच खां ने निजाम-उल-मुल्क की उपाधि धारण की व 1725 ई. में स्वतंत्र राज्य की स्थापना की थी. हैदराबाद की स्थापना तुरानियों व अवध की स्थापना ईरानियों ने की थी.
ईरान के सम्राट नादिरशाह ने 1739 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया था व उस समय दिल्ली क अशासक मुहम्मद शाह था. नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता है. नादिरशाह लगभग 70 करोड़ रूपये की धनराशी व शाहजहाँ का बनाया हुआ तख्ते ताउस तथा कोहिनूर हीरा लेकर फारस लौटा था.
यह भी देखे :- खिलजी वंश के शासक | Rulers of Khilji Dynasty
तख्ते ताउस पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मद शाह था. शाह आलम द्वितीय के शासनकाल में अंग्रेजों ने 1803 ई. में दिल्ली पर कब्ज़ा कर लिया था. पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ई. में मराठा व् अहमदशाह अन]अब्दाली की सेना के मध्य हुआ था, जिसमें मराठों की पराजय हुई थी. अहमदशाह अब्दाली का वास्तविक नाम अहमद खां था. इसने आठ बार भारत पर आक्रमण किया था.

गुलाम कादिर खां ने 1806 ई. में शाह आलम द्वितीय की हत्या करवा दी थी. बहादुरशाह 2 अंतिम मुगल सम्राट था. 1857 ई. की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों द्वारा बहादुरशाह जफर को बंदी बना लिया गया व रंगून भेज दिया गया था.
लाल किला स्थित हिरा महल बहादुर शाह जफर द्वारा बनवाया गया था. मशहूर शायर मिर्जा ग़ालिब बहादुरशाह जफर के समय दिल्ली में रहते थे. हयात बक्श बाग़ लाल किला दिल्ली में स्थित है.
यह भी देखे :- अकबर का शासन काल part 3 | Akbar’s reign
उत्तरकालीन मुगल सम्राट FAQ
Ans उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह ने बहादुर शाह का साथ दिया था.
Ans बहादुरशाह का पूर्व का नाम मुअज्जम था.
Ans बहादुरशाह को शाह-ए-खबर के नाम से पुकारा जाता था.
Ans मुगल कालीन इतिहास में सैयद बंधू हुसैन अली खां व अब्दुल्ला खां को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है.
Ans जहाँदारशाह ने अपने शासनकाल में लाल कुमारी नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था.
Ans जहाँदारशाह को लम्पट मुर्ख भी कहा जाता था.
Ans फर्रुखशियर को मुगल वंश का सबसे घृणित कायर कहा जाता है.
Ans सुन्दर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मुहम्मदशाह को रंगीला बादशाह कहा जाता था.
Ans एक संगीतकार के रूप में मुहम्मदशाह ने ख्यालों की रचना की थी.
Ans तूरानी सैनिक हैदर बेग ने 9 अक्टूबर 1720 ई. को सैय्यद बंधू हुसैन अली की हत्या कर दी थी.
Ans मुहम्मदशाह के शासनकाल में ही हैदराबाद के चिनकिलीच खां ने निजाम-उल-मुल्क की उपाधि धारण की थी.
Ans हैदराबाद की स्थापना तुरानियों ने की थी.
Ans अवध की स्थापना ईरानियों ने की थी.
Ans बहादुरशाह 2 अंतिम मुगल सम्राट था.
Ans तख्ते ताउस पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मद शाह था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- अकबर का शासन काल part 1 | Akbar’s reign