लोदी राजवंश | Lodi dynasty | लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था. यह 9 अप्रैल 1451 ई. में बहलोल शहगाजी की उपाधि से दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा था
लोदी राजवंश | Lodi dynasty
लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था. यह 9 अप्रैल 1451 ई. में बहलोल शहगाजी की उपाधि से दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा था. दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है. बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन किया था.
वह अपने सरदारों को मकसद-ए-अली कहकर पुकारता था. वह अपने सरदारों के खड़े होने पर स्वयं भी खड़ा रहता था. बहलोल लोदी का पुत्र निजाम खां 17 जुलाई 1489 ई. में सुल्तान सिकंदर शाह की उपाधि से दिल्ली की गद्दी पर बैठा था.
यह भी देखे :- गुर्जर प्रतिहार राजवंश | Gurjara Pratihara Dynasty
1504 ई. में सिकंदर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना की थी. भूमि के लिए मापन के प्रामाणिक पैमाना गजे सिकंदरी का प्रचलन सिकंदर लोदी ने किया था. गुलरुखी शीर्षक में फारसी कविताएँ लिखने वाला सुल्तान सिकंदर लोदी था. सिकंदर लोदी ने आगरा को अपनी नई राजधानी बनाया था. इसके आदेश पर संस्कृत के एक आयुर्वेद ग्रन्थ का फारसी में फरहंगे सिकंदरी के नाम से अनुवाद हुआ था. इसने ज्वालामुखी मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़ों को कसाइयों को मांस तोलने के लिए दे दिया था. इसने मुसलमानों को ताजिया लगाने व मुस्लमान स्त्रियों को पीरों तथा संतों की मजार पर जाने से प्रतिबन्ध लगा दिया था.

गले की बीमारी के कारण सिकंदर लोदी की मृत्यु 21 नवम्बर 1517 ई. को हो गई थी. इसी दिन इसका पुत्र इब्राहिम इब्राहिम शाह की उपाधि से अगर के सिंहासन पर बैठा था.
यह भी देखे :- गहड़वाल राजवंश | Gahadwal dynasty
संभवतः दिल्ली के सुल्तानों में से सिकंदर लोदी प्रथम सुल्तान था जो हिन्दुओं के त्योहारों में मुख्यतः होली में भाग लेता था. दिल्ली को मोठ मस्जिद सिकंदर लोदी के प्रधान मंत्री मियां भोइया ने बनवाई थी.
लोदी वंश का अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था. 21 अप्रेल 1526 को इब्राहिम लोदी पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर से हार गया. इस युद्ध में इब्राहिम लोदी की मृत्यु हो गई थी. बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए निमंत्रण पंजाब के शासक दौलत कण लोदी व इब्राहीम लोदी के चाचा आलम खां ने दिया था.
लोदी वंश के शासक
- बहलोल लोदी
- सिकंदर लोदी
- इब्राहिम लोदी
यह भी देखे :- सेन राजवंश | Sen dynasty
लोदी राजवंश FAQ
Ans लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था.
Ans बहलोल लोदी राजगद्दी पर 9 अप्रैल 1451 ई. को बैठा था.
Ans बहलोल लोदी बहलोल शहगाजी की उपाधि से राजगद्दी पर बैठा था.
Ans दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है.
Ans बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन किया था.
Ans बहलोल लोदी का का उत्तराधिकारी निजाम खां था.
Ans निजाम खां गद्दी पर 17 जुलाई 1489 ई. को बैठा था.
Ans 1504 ई. में सिकंदर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना की थी.
Ans भूमि के लिए मापन के प्रामाणिक पैमाना गजे सिकंदरी का प्रचलन सिकंदर लोदी ने किया था.
Ans गले की बीमारी के कारण सिकंदर लोदी की मृत्यु 21 नवम्बर 1517 ई. को हुई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- परमार राजवंश | Parmar Dynasty