लॉर्ड डफरिन | Lord Dufferin | डफरिन का जन्म जन्म 21 जून 1826 ई. में फ़्लोरेंस, इटली में हुआ था. लॉर्ड लैंसडाउन के बाद भारत के वाइसराय लॉर्ड डफरिन 1888 से 1894 तक बने थे. डफरिन की पत्नी का नाम हरियट हैमिल्टन था
लॉर्ड डफरिन | Lord Dufferin
डफरिन का जन्म 21 जून 1826 ई. में फ़्लोरेंस, इटली में हुआ था. लॉर्ड लैंसडाउन के बाद भारत के वाइसराय लॉर्ड डफरिन 1888 से 1894 तक बने थे. डफरिन की पत्नी का नाम हरियट हैमिल्टन था.
उसने चिट्टगोंग तथा सिक्किम पर अधिकार कर लिया था. भारत तथा अफगानिस्तान के मध्य डूरंड लाइन का निर्धारण किया गया था. डफरिन के काल 1892 ई. में इंडियन काउंसिल एक्ट पारित हुआ था, इससे भारत में संसदीय व्यवस्था की शुरुआत की गई थी.
भारत में अफीम प्रयोग की जानकारी के लिए डफरिन ने अफीम आयोग का गठन किया, इससे पता चलता भारत में अफीम उतनी नुकसानदायक नहीं थी जितना मानी जा रही थी.
यह भी देखे :- लॉर्ड कॉर्नवालिस | lord Cornwallis
इसके समय 1891 ई. में दूसरा फैक्ट्री एक्ट, लाया गया, इसके द्वारा महिलाओं को 11 घंटे से अधिक काम करने पर रोक के अलावा 1 साप्ताहिक छुट्टी तय की गई थी.

- डफरिन ने युद्धों में काफी पैसा खर्च होने के कारण दोबारा आयकर लगा दिया था.
- डफरिन के मन में विद्वता थी. उसने कृषकों की आर्थिक स्थितियों को समझने के उद्देश्य के साथ बंगाल में जनसंख्या के निचले वर्गों 1888 ई. में की विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसे आमतौर पर डफरिन रिपोर्ट के रूप में जाना जाता है.
- एंग्लो-इंडियन थीसिस का मुकाबला करने हेतु यह रिपोर्ट राष्ट्रवादियों के लिए एक अनूठा दस्तावेज बन गया, सामान्य लोगों की स्थिति में जिससे कि ब्रिटिश शासन के तहत सुधार हुआ था.
- कांग्रेस के सिद्धांत को रिपोर्ट की खोज ने मजबूत किया, जिससे कि देश के मूल निवासी के शासन की भागीदारी के बिना देश कभी समृद्ध नहीं होगा. इस तर्क से डफरिन आश्वस्त हो गया था.
- डफरिन की मृत्यु 12 फ़रवरी 1902 ई. में यूनाइटेड किंगडम में हुई थी.
1885 ई. को बंगाल टेनेंसी एक्ट लागू करके, इसने बड़े संशोधन के साथ, हालांकि रेंट कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया, जिसे मकान मालिक व किरायेदार संबंधों को सुधारने के उद्देश्य से 1882 ई. में रिपन ने भूमि में रैयतों के अधिकारों को बहाल करके स्थापित किया था. बाद नागरिकों द्वारा आपत्ति जताने के कारण यह रिपोर्ट लागू नहीं हो पाई थी.
यह भी देखे :- लॉर्ड रिपन | lord Ripon
लॉर्ड डफरिन FAQ
Ans डफरिन का जन्म 21 जून 1826 ई. में हुआ था.
Ans डफरिन का जन्म फ़्लोरेंस, इटली में हुआ था.
Ans लॉर्ड लैंसडाउन के बाद भारत के वाइसराय डफरिन बने थे.
Ans भारत के वाइसराय लॉर्ड डफरिन 1888 से 1894 तक बने थे.
Ans डफरिन की पत्नी का नाम हरियट हैमिल्टन था.
Ans डफरिन ने भारत तथा अफगानिस्तान के मध्य डूरंड लाइन का निर्धारण किया गया था.
Ans डफरिन के काल 1892 ई. में इंडियन काउंसिल एक्ट पारित हुआ था.
Ans इंडियन काउंसिल एक्ट के तहत भारत में संसदीय व्यवस्था की शुरुआत की गई थी.
Ans भारत में अफीम प्रयोग की जानकारी के लिए डफरिन ने अफीम आयोग का गठन किया गया था.
Ans 1891 ई. में दूसरा फैक्ट्री एक्ट पारित हुआ था.
Ans डफरिन की मृत्यु 12 फ़रवरी 1902 ई. में हुई थी.
Ans डफरिन की मृत्यु यूनाइटेड किंगडम में हुई थी.
Ans 1885 ई. को बंगाल टेनेंसी एक्ट लागू किया गया था.
Ans बंगाल टेनेंसी एक्ट डफरिन ने लागू किया था.
Ans फैक्ट्री एक्ट के तहत महिलाओं को 11 घंटे से अधिक काम करने पर रोक के अलावा 1 साप्ताहिक छुट्टी तय की गई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- लॉर्ड विलियम बेंटिक | Lord William Bentinck