लॉर्ड नार्थब्रुक | Lord Northbrook | नार्थब्रुक भारत का गवर्नर-जनरल तथा वाइसराय रहा था. नार्थब्रुक का कार्यकाल 3 मई 1872 ई. से 12 अप्रैल 1876 ई. तक था. नार्थब्रुक उदार दल का तथा ‘ग्लैडस्टोन’ के विचारों का समर्थक था
लॉर्ड नार्थब्रुक | Lord Northbrook
नार्थब्रुक भारत का गवर्नर-जनरल तथा वाइसराय रहा था. नार्थब्रुक का कार्यकाल 3 मई 1872 ई. से 12 अप्रैल 1876 ई. तक था. नार्थब्रुक उदार दल का तथा ‘ग्लैडस्टोन’ के विचारों का समर्थक था.
नार्थब्रुक मुक्त व्यापार का समर्थक था, लेकिन आयात होने वाली वस्तुओं पर अल्प कर से होने वाली आय को छोड़ नहीं सका था. नार्थब्रुक ने चावल, तेल, नील तथा लाख को छोड़कर निर्यात होने वाली सम्पूर्ण वस्तुओं पर से निर्यात कर हटा दिया तथा आयात कर में भी 7 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की कमी कर दी थी.
लेकिन लंकाशायर के सूती उद्योगपतियों ने इस अल्प आयात कर का विरोध किया. परिणामस्वरूप उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर तत्कालीन भारत मंत्री लॉर्ड सैलिबरी तथा लॉर्ड डिजरेली की अनुदार सरकार ने 5 प्रतिशत के आयात कर को भी हटा देने पर बल दिया.
यह भी देखे :- लॉर्ड माउंटबेटन | Lord Mountbatten
इस कारण नार्थब्रुक व भारत मंत्री (लॉर्ड सैलिसबरी) में मतभेद हो गया। अफ़ग़ानिस्तान के प्रति अपनायी जाने वाली नीति के प्रश्न पर यह मतभेद और भी बढ़ गया था.
- इसके काल में बंगाल में भयंकर अकाल पड़ा था.
- इसने बड़ौदा के मल्लहारराव गायकवाड़ को भ्रष्टाचार के आरोप में पदच्युत कर मद्रास भेज दिया था.
- पंजाब का प्रसिद्द “कूका आन्दोलन” इसी के समय में हुआ था.
- इसी के समय में स्वेज नहर खुल जाने से भारत व ब्रिटेन के मध्य व्यापार में वृद्धि हुई थी.
यह भी देखे :- लॉर्ड इरविन | Lord Irwin
“करों में कमी, अनावश्यक क़ानूनों को न बनाने तथा कृषि योग्य भूमि पर कर कम करना”, यह भारत में नार्थब्रुक की नीति की थी.
लॉर्ड नार्थब्रुक FAQ
Ans नार्थब्रुक का कार्यकाल 3 मई 1872 ई. से 12 अप्रैल 1876 ई. तक था.
Ans नार्थब्रुक उदार दल का था.
Ans नार्थब्रुक ‘ग्लैडस्टोन’ के विचारों का समर्थक था.
Ans आयात कर में भी 7 % से 5 % कम कर दिया गया था.
Ans नार्थब्रुक के काल में बंगाल में भयंकर अकाल पड़ा था.
Ans बड़ौदा के मल्लहारराव गायकवाड़ को नार्थब्रुक ने पदच्युत किया था.
Ans बड़ौदा के मल्लहारराव गायकवाड़ को भ्रष्टाचार के आरोप में पदच्युत कर दिया गया था.
Ans बड़ौदा के मल्लहारराव गायकवाड़ को पदच्युत कर मद्रास भेज दिया था.
Ans पंजाब का प्रसिद्द “कूका आन्दोलन” नार्थब्रुक के समय में हुआ था.
Ans स्वेज नहर नार्थब्रुक के शासनकाल में खुली थी.
Ans “करों में कमी, अनावश्यक क़ानूनों को न बनाने तथा कृषि योग्य भूमि पर कर कम करना”, यह भारत में नार्थब्रुक की नीति की थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- लॉर्ड रीडिंग | Lord Reading