महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय | माधोसिंह के बाद इनके दत्तक पुत्र महाराजा मानसिंह द्वितीय जयपुर की गद्दी पर आसीन हुए जो स्वतंत्रता प्राप्ति तक यहाँ के शासक रहे
महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय
माधोसिंह के बाद इनके दत्तक पुत्र महाराजा मानसिंह द्वितीय जयपुर की गद्दी पर आसीन हुए जो स्वतंत्रता प्राप्ति तक यहाँ के शासक रहे। जयपुर के पूर्व महाराजा तथा राजस्थान के पूर्व राजप्रमुख सवाई मानसिंह का जन्म 21 अगस्त 1911 को भूतपूर्व जयपुर रियासत के ईसरदा ठिकाने में हुआ था। उन्हें तत्कालीन जयपुर महाराजा माधोसिंह ने गोद (दत्तक) लिया था। उनकी शिक्षा अजमेर में मेयो कॉलेज तथा वूलचित्र की रायल मिलिट्री अकादमी में हुई थी। इनका प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माईल था।
यह भी देखे :- सवाई माधोसिंह द्वितीय
अपने प्रधानमंत्री के सहयोग से मानसिंह द्वितीय ने जयपुर को आधुनिक स्वरूप दिया तथा अपने नाम से अनेक संस्थान स्थापित किये, जैसे-सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, सवाई मानसिंह स्कूल, सवाई मानसिंह स्टेडियम इत्यादि। ये अपने समय के विश्व के सर्वोत्तम पोलो खिलाड़ों थे ऐसा कहा जाता है कि कूचबिहार को राजकुमारी गायत्री देवी भी इनके साथ कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ती थी।
यह भी देखे :- सवाई रामसिंह द्वितीय
राजकुमारी ने जब उन्हें पोलो खेलते हुए देखा तो इनसे विवाह कर लिया। मानसिंह द्वितीय ने सिटी पैलेस म्यूजियम, जयपुर की स्थापना की। 30 मार्च, 1949 को बृहत् राजस्थान के गठन के बाद इन्हें राज्य का प्रथम राजप्रमुख बनाया गया। इस पद पर इन्होंने 1 नवम्बर, 1956 ई. को राज्यपाल की नियुक्ति तक कार्य किया ये जयपुर के अंतिम महाराजा थे। वे भारतीय सेना के मानद् लेफ्टिनेंट जनरल तथा ब्रिटिश सेना के कैप्टन थे।
61वीं केवलरी तथा राजपूताना राइफल्स (सवाई मान गार्ड) के भी वे मान कमांडर थे। 7 अप्रैल, 1949 से 31 अक्टूबर, 1956 ई. तक सवाई मानसिंह राजस्थान के राजप्रमुख रहे। फरवरी, 1962 में वे राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित किये गये तथा 1965 में स्पेन में भारत के राजदूत नियुक्त हुए। जून 1970 में पोलो खेलते हुए गिर जाने से लन्दन में सवाई मानसिंह का निधन हो गया था।
यह भी देखे :- सवाई जगतसिंह द्वितीय
महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय FAQ
Ans – माधोसिंह के बाद इनके दत्तक पुत्र महाराजा मानसिंह द्वितीय जयपुर की गद्दी पर आसीन हुए थे.
Ans – देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के समय जयपुर के शासक महाराजा मानसिंह द्वितीय थे.
Ans – महाराजा मानसिंह द्वितीय का जन्म 21 अगस्त 1911 ई. को हुआ था.
Ans – महाराजा मानसिंह द्वितीय का जन्म जयपुर रियासत के ईसरदा ठिकाने में हुआ था.
Ans – जयपुर के अंतिम महाराजा मानसिंह द्वितीय थे.
Ans – मानसिंह द्वितीय का निधन 1970 ई. को हुआ था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- मालपुरा (टोंक) का युद्ध