मुगल साम्राज्य | Mughal Empire | मुग़ल वंश का संस्थापक बाबर था. बाबर एक उत्तरवर्ती मुग़ल शासक तुर्क व सुन्नी मुस्लमान था. बाबर का जन्म फरवरी 1483 ई. में हुआ था
मुगल साम्राज्य | Mughal Empire
मुग़ल वंश का संस्थापक बाबर था. बाबर एक उत्तरवर्ती मुग़ल शासक तुर्क व सुन्नी मुस्लमान था. बाबर ने मुग़ल वंश की स्थापना के साथ पद-पादशाही की स्थापना की की थी, जिसके तहत शासक को बादशाह कहा जाता था.
बाबर [1526 ई. से 1530 ई.]
बाबर का जन्म फरवरी 1483 ई. में हुआ था. इसके पिता उमरशेख मिर्जा फरगाना नामक छोटे राज्य के शासक थे. बाबर फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई. में बैठा था. बाबर ने 1507 ई. में बादशाह की उपाधि धारण की थी, जिसे अब तक किसी तैमुर शासक ने नहीं धारण किया था. बाबर के चार पुत्र थे :- हुमायूँ, कामरान, असकरी, हिंदाल.
यह भी देखे :- सैय्यद राजवंश | Sayyid Dynasty
बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था. बाबर द्वारा भारत के विरुद्ध किया गया प्रथम अभियान 1519 ई. में में युसूफ जाई जाति के विरुद्ध था. इस अभियान में बाबर ने बाजौर और भेरा को अपने अधिकार में किया था.
पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पहली बार तुगलमा युद्ध निति व तोपखाने का प्रयोग किया था. उस्ताद अली व मुस्तफा बाबर के दो प्रसिद्ध निशानेबाज थे, जिसने पानीपत के प्रथम युद्ध में भाग लिया था.
मुगल साम्राज्य
बाबर को अपनी उदारता के लिए कलन्दर की उपाधि दी गई थी. बाबर ने मुसलमानों को तमगा नामक कर से मुक्त किया था. खानवा के युद्ध में बाबर ने राणा सांगा के खिलाफ जिहाद का नारा दिया और युद्ध में विजय के बाद गाजी की उपाधि धारण की थी.
30 जनवरी 1528 ई. को जहर दे देने के कारण राणा सांगा की मृत्यु हो गई थी. बाबर ने बंगाल के शासक नुसरतशाह के साथ 6 मई 1529 ई. को एक दुसरे की संप्रभुता का वादा करते हुए एक संधि की थी जिसके अनुसार नुसरतशाह ने अफगान विद्रोहियों को शरण न देने का वचन दिया.
करीब 48 वर्ष की आयु में 26दिसम्बर 1530 ई. को आगरा में बाबर की मृत्यु हो गई थी. प्रारंभ में बाबर के शव को आगरा के आरामबाग में दफनाया गया, बाद में काबुल में उसके द्वारा चुने गए स्थान पर दफनाया गया था.
यह भी देखे :- महमूद गजनी के भारत पर आक्रमण
बाबर की मातृभाषा तुर्की थी लेकिन वह अरबी व फारसी का भी अच्छा ज्ञाता था. बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा की रचना की, जिसका अनुवाद बाद में फारसी भाषा में अब्दुल रहीम खानखाना ने किया था. अपनी आत्मकथा में बाबर ने औपचारिक बागों की योजनाओं व उनके बनाने की अपनी रूचि किआ वर्णन किया है. अक्सर यह बैग दीवार से घिरे हुए होते थे तथा कृत्रिम नहरों द्वारा चार भागों में विभाजित आयताकार अहाते में विभाजित थे. चार समान हिस्सों में बंटे होने के कारण ये बैग चार बाग भी कहलाते थे. चार बाग़ बनाने की परंपरा की शुरुआत अकबर के काल में हुई थी.
बाबर को मुबईयान नामक पद्यशैली का जन्मदाता माना जाता है. बाबर प्रसिद्ध नक्शबंदी सूफी ख्वाजा उबैदुल्ला अहरार का अनुनायी था. बाबर का उतराधिकारी हुमायूँ था.
यह भी देखे :- सूफी आन्दोलन | Sufi Movement
मुगल साम्राज्य FAQ
Ans मुग़ल वंश का संस्थापक बाबर था.
Ans बाबर सुन्नी मुस्लमान था.
Ans बाबर का जन्म फरवरी 1483 ई. में हुआ था.
Ans बाबर के पिता का नाम उमरशेख मिर्जा था.
Ans बाबर के पिता फरगाना नामक छोटे राज्य के शासक थे.
Ans बाबर, फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई. में बैठा था.
Ans बाबर ने बादशाह की उपाधि धारण की थी.
Ans बाबर ने 1507 ई. में बादशाह की उपाधि धारण की थी.
Ans बाबर ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था.
Ans बाबर द्वारा भारत के विरुद्ध किया गया प्रथम अभियान 1519 ई. में हुआ था.
Ans बाबर द्वारा भारत के विरुद्ध किया गया प्रथम अभियान युसूफ जाई जाति के विरुद्ध था.
Ans उस्ताद अली व मुस्तफा बाबर के दो प्रसिद्ध निशानेबाज थे.
Ans बाबर को अपनी उदारता के लिए कलन्दर की उपाधि दी गई थी.
Ans 26दिसम्बर 1530 ई. को बाबर की मृत्यु हो गई थी.
Ans बाबर की मृत्यु आगरा में हुई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- लोदी राजवंश | Lodi dynasty