नवसंवत्सर का पर्व | भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक नवसंवत्सर भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार चैत्र मास में मनाया जाता है
नवसंवत्सर का पर्व
भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक नवसंवत्सर भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार चैत्र मास में मनाया जाता है. यह पर्व चैत्र शुक्ला प्रतिप्रदा को मनाया जाता है. नया विक्रमी संवत् का पहला दिन श्री ब्रह्म पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी ने इस तिथि को सर्वोत्तम मानकर इसी दिन सृष्टि की स्थापना की। हिन्दुओं का नववर्ष इसी दिन से प्रारम्भ होता है। महाराष्ट्र में इस दिन ‘गुडी पड़वा’, आंध्र प्रदेश में उगादि (युगादि), कश्मीर में ‘नवरेह’ के नाम से नववर्ष मनाया जाता है। ऐतिहासिक दृष्टि से सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने इसी दिन शकों पर विजय प्राप्त की थी।
यह भी देखे :- शीतलाष्टमी का व्रत
यह भी देखे :- घुड़ला का पर्व
नवसंवत्सर का पर्व FAQ
Ans – नवसंवत्सर का त्यौहार चैत्र शुक्ला प्रतिप्रदा को मनाया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- धुलंडी का पर्व