राज्यपाल : गुर्जर-प्रतिहार वंश | विजयपाल की मृत्यु के बाद उसका पुत्र राज्यपाल 990 ई. के लगभग प्रतिहार राजसिंहासन पर बैठा था. इस समय देश के सामने अनेक संकट थे
राज्यपाल : गुर्जर-प्रतिहार वंश
विजयपाल की मृत्यु के बाद उसका पुत्र राज्यपाल 990 ई. के लगभग प्रतिहार राजसिंहासन पर बैठा था. इस समय देश के सामने अनेक संकट थे. इसमें सबसे बड़ा संकट मुस्लिम आक्रमण की संभावना था. देवपाल पौत्र राज्यपाल के समय महमूद गजनवी ने कन्नौज पर चढ़ाई करके उसे अधिक निर्बल बना दिया था.
यह भी देखे :- मिहिर भोज प्रथम : गुर्जर-प्रतिहार वंश
कन्नौज पर गजनवी का आक्रमण : इस कन्नौज न केवल प्रतिहार राज्य की राजधानी वरन उत्तरी भारत का सबसे समृद्ध व सुन्दर शहर भी था. इसमें 10000सुन्दर मंदिर भी थे. कन्नौज की रक्षा के लिए उसके चारों ओर 7 किले बनाए गए थे. 20 दिसंबर 1018 ई. में महमूद गजनी ने कन्नौज में प्रवेश किया था. कन्नौज के मंदिरों व मकानों को लूटा व नष्ट किया गया था. कन्नौज की बहुसंख्यक जनता को मौत के घाट उतार दिया गया था.

राज्यपाल की हत्या : यह आश्चर्य की बात है की जिस समय महमूद ने राज्यपाल के ऊपर आक्रमण किया था, उस समय खजुराहो के चंदेल वंशीय नरेश विद्याधर ने उसकी कोई साहयता नहीं की थी. परन्तु महमूद गजनी के वापस जाते ही, विद्याधर ने राज्यपाल की कायरता पर उसे धिक्कारना शुरू कर दिया था. दोनों में आपसी झगड़े का परिणाम यह हुआ की विद्याधर ने राज्यपाल पर आक्रमण कर दिया. इस युद्ध में राज्यपाल मारा गया था.
यह भी देखे :- विजयपाल : गुर्जर-प्रतिहार वंश
राज्यपाल : गुर्जर-प्रतिहार वंश FAQ
Ans विजयपाल की मृत्यु के बाद उसका पुत्र राज्यपाल प्रतिहार राजसिंहासन पर बैठा था.
Ans राज्यपाल 990 ई. के लगभग प्रतिहार राजसिंहासन पर बैठा था.
Ans राज्यपाल के समय महमूद गजनवी ने कन्नौज पर चढ़ाई की थी.
Ans कन्नौज में 10000सुन्दर मंदिर थे.
Ans कन्नौज की रक्षा के लिए उसके चारों ओर 7 किले बनाए गए थे.
Ans 20 दिसंबर 1018 ई. में महमूद गजनी ने कन्नौज में प्रवेश किया था.
Ans राज्यपाल विद्याधर के द्वारा मारा गया था.
Ans राज्यपाल व विद्याधर के मध्य युद्ध प्रारंभ होने का कारण :- महमूद गजनी के वापस जाते ही, विद्याधर ने राज्यपाल की कायरता पर उसे धिक्कारना शुरू कर दिया था. दोनों में आपसी झगड़े का परिणाम यह हुआ की विद्याधर ने राज्यपाल पर आक्रमण कर दिया.
Ans राज्यपाल के समकालीन चंदेल वंश का शासक विद्याधर था.
Ans विद्याधर व राज्यपाल के मध्य हुए युद्ध में राज्यपाल मारा गया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- महेन्द्रपाल द्वितीय : गुर्जर-प्रतिहार वंश