किशनगढ़ के राठौड़ | राजस्थान में राठौड़ वंश के तीसरे राज्य किशनगढ़ की स्थापना 1609 ई. में जोधपुर शासक मोटाराजा उदयसिंह के पुत्र किशनसिंह ने की थी
किशनगढ़ के राठौड़
राजस्थान में राठौड़ वंश के तीसरे राज्य किशनगढ़ की स्थापना 1609 ई. में जोधपुर शासक मोटाराजा उदयसिंह के पुत्र किशनसिंह ने की थी। बादशाह जहाँगीर ने यहाँ के शासक को ‘महाराजा’ का खिताब प्रदान किया। महाराजा सावंतसिंह किशनगढ़ के प्रसिद्ध शासक हुए, जो कृष्णभक्ति में राज-पाट त्यागकर वृन्दावन चले गये एवं ‘नागरीदास’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।
यह भी देखे :- महाराजा शार्दुल सिंह
यह भी देखे :- महाराजा गंगासिंह
इनकी प्रेयसी बणी-ठणी थी। प्रसिद्ध चित्रकार मोरध्वज निहालचन्द ने बणी-ठणी का चित्र बनाकर उनके प्रेम को अमर कर दिया एवं किशनगढ़ शैली को विश्व प्रसिद्ध बना दिया। बणी-ठणी को भारत की ‘मोनालिसा’ कहा जाता है।
किशनगढ़ को 25 मार्च 1948 ई. को द्वितीय चरण में राजस्थान संघ में मिला दिया गया था. किशनगढ़ के अंतिम शासक राजा सुमेर सिंह थे, जो की किशनगढ़ के राजस्थान संघ में विलय तक शासक थे.
यह भी देखे :- महाराजा डूंगरसिंह
किशनगढ़ के राठौड़ FAQ
Ans – राजस्थान में राठौड़ वंश के तीसरे राज्य किशनगढ़ है.
Ans – राजस्थान में राठौड़ वंश के तीसरे राज्य की स्थापना 1609 ई. में की गई थी.
Ans – राजस्थान में राठौड़ वंश के तीसरे राज्य की स्थापना किशनसिंह ने की थी.
Ans – किशनगढ़ को 25 मार्च 1948 ई. को द्वितीय चरण में राजस्थान संघ में मिला दिया गया था.
Ans – किशनगढ़ के अंतिम शासक राजा सुमेर सिंह थे.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- महाराजा रतनसिंह