इंग्लैंड में क्रांति | revolution in england | इंग्लैंड की क्रांति चार्ल्स प्रथम के काल में शुरू हुई क्रांति को कहते है. इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति के नाम से इस क्रांति को जाना जाता है
इंग्लैंड में क्रांति | revolution in England
इंग्लैंड की क्रांति चार्ल्स प्रथम के काल में शुरू हुई क्रांति को कहते है. इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति के नाम से इस क्रांति को जाना जाता है. 1688 ई. में इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति हुई थी. इंग्लैंड में क्रांति की शुरुआत सामंतों से मुक्ति पाने के लिए की गई व इंग्लैंड की क्रांति के नाम से इस क्रांति को जाना गया.
इंग्लैंड में गृहयुद्ध चार्ल्स प्रथम के शासनकाल में शुरू हुआ था. इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति 1688 ई. में हुई थी. उस समय इंग्लैंड का शासक जेम्स द्वितीय था. सप्तवर्षीय युद्ध इंग्लैंड व फ़्रांस [1756-1763] के मध्य हुआ था.
गुलाबों का युद्ध इंग्लैंड में हुआ था.
यह भी देखे :- चीनी क्रांति | Chinese revolution
इंगलैंड के सामंतों ने राजा जॉन को 1215 ई. में एक अधिकार-पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. इस अधिकार-पत्र को मेग्नाकार्टा कहा जाता है. यह सर्वसाधारण अधिकारों का घोषणा-पत्र था.
- ट्युडर वंश के शक्तिशाली राजाओं के शासनकाल में संसद उनकी हाथों की कठपुतली बन कर रह गई थी.
- एलिजाबेथ प्रथम का संबंध ट्युडर वंश से था.
- इंग्लैंड में गृहयुद्ध सात वर्षों तक चला था.
यह भी देखे :- जर्मनी का एकीकरण | unification of germanyनोट :- इंग्लैंड के राजा चार्ल्स प्रथम को फांसी की सजा दी गई थी.
गृह युद्ध के दौरान राजा के समर्थकों को कैवेलियर कहा गया व सांसद के समर्थकों को राउंडहेड्स कहा गया था.
इंग्लैंड में क्रांति FAQ
Ans इंग्लैंड की क्रांति चार्ल्स प्रथम के काल में शुरू हुई क्रांति को कहते है.
Ans इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति के नाम से इंग्लैंड क्रांति को जाना जाता है
Ans 1688 ई. में इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति हुई थी.
Ans इंग्लैंड में क्रांति की शुरुआत सामंतों से मुक्ति पाने के लिए की गई थी.
Ans इंग्लैंड में गृहयुद्ध चार्ल्स प्रथम के शासनकाल में शुरू हुआ था.
Ans क्रांति के समय इंग्लैंड का शासक जेम्स द्वितीय था.
Ans सप्तवर्षीय युद्ध 1756-1763 में हुआ था.
Ans सप्तवर्षीय युद्ध इंग्लैंड व फ़्रांस के मध्य हुआ था.
Ans गुलाबों का युद्ध इंग्लैंड में हुआ था.
Ans इंगलैंड के सामंतों ने राजा जॉन को 1215 ई. में एक अधिकार-पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया था.
Ans अधिकार-पत्र को मेग्नाकार्टा कहा जाता है.
Ans एलिजाबेथ प्रथम का संबंध ट्युडर वंश से था.
Ans इंग्लैंड में गृहयुद्ध सात वर्षों तक चला था.
Ans गृह युद्ध के दौरान राजा के समर्थकों को कैवेलियर कहा गया था.
Ans गृह युद्ध के दौरान सांसद के समर्थकों को राउंडहेड्स कहा गया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.