खिलजी वंश के शासक | Rulers of Khilji Dynasty | गुलाम वंश के शासन को समाप्त 13 जून 1290 ई. में को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने इस वंश की स्थापना की थी
खिलजी वंश के शासक | Khilji Dynasty
जलालुद्दीन की हत्या 1296 ई. में उसके भतीजे व दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ामानिकपुर [प्रयाग] में कर दी थी.
22 अक्टूबर 1296 ई. को अलाउद्दीन दिल्ली का सुल्तान बना था. अलाउद्दीन के बचपन का नाम अली तथा गुरशास्प था. अलाउद्दीन खिलजी ने सेना को नकद वेतन देनें व स्थायी सेना की नींव रखी थी. दिल्ली के शासकों में अलाउद्दीन खिलजी के पास सबसे विशाल स्थायी सेना थी.
यह भी देखे :- अकबर का शासन काल part 3 | Akbar’s reign
घोड़ा दागने व सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी.
अमीर खुसरो का मूल नाम मुहम्मद हसन था. इसका जन्म पटियाली में 1253 ई. में हुआ था. खुसरो प्रसिद्ध सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे. यह बलबन से लेकर मुहम्मद तुगलक तक दिल्ली सुल्तानों के दरबार में रहे थे. इन्हें तुतिए हिन्द [भारत का तोता] नाम से भी जाना जाता था. सितार व तबले के अविष्कार का श्रेय अमीर खुसरो को ही दिया जाता है.

अलाउद्दीन के शासनकाल में 1297 ई. से 1306 ई. तक मंगोलों के छः आक्रमण हुए थे. प्रथम आक्रमण 1297 ई. में कादर खां के नेतृत्व में, दूसरा आक्रमण 1298 ई. में सल्दी के नेतृत्व में, तीसरा आक्रमण 1299 ई. में कुतलुग ख्वाजा के नेतृत्व में, चौथा आक्रमण तार्गी के नेतृत्व में 1303 ई., पांचवा आक्रमण 1305 ई. में अलीबेग व तार्ताक के नेतृत्व में व छठा आक्रमण 1306 ई. में कबक व इकबालमन्द के नेतृत्व में हुआ था.
यह भी देखे :- अकबर का शासन काल part 1 | Akbar’s reign
अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु 5 जनवरी 1316 ई. को हो गई थी. कुतुबद्दीन मुबारक खिलजी 1316 ई. में दिल्ली के सिंहासन पर बैठा था. इसे नग्न स्त्री, पुरुष पसंद थे. मुबारक खिलजी कभी कभी स्त्रियों के वस्त्र पहन कर दरबार में आ जाता था. बरनी के अनुसार मुबारक कभी-कभी नग्न होहर दरबारियों के बीच दौड़ता था. मुबारक खिलजी ने खलीफा की उपाधि धारण की थी.
मुबारक के वजीर खुशरों खां ने 15 अप्रैल 1320 ई. को इसकी हत्या कर दी व स्वयं दिल्ली के सिंहासन पर बैठ गया था. खुशरों खां ने पैगम्बर के सेनापति की उपाधि भी धारण की थी.
यह भी देखे :- अकबर का शासन काल part 1 | Akbar’s reign
खिलजी वंश के शासक FAQ
Ans गुलाम वंश को समाप्त कर खिलजी वंश की नींव डाली गई थी.
Ans खिलजी वंश की स्थापना जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने की थी.
Ans खिलजी वंश की स्थापना 13 जून 1290 ई. में की गई थी.
Ans जलालुद्दीन की हत्या 1296 ई. में कर दी थी.
Ans जलालुद्दीन की हत्या उसके भतीजे व दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने की थी.
Ans जलालुद्दीन की हत्या कड़ामानिकपुर [प्रयाग] में कर दी थी.
Ans 22 अक्टूबर 1296 ई. को अलाउद्दीन दिल्ली का सुल्तान बना था.
Ans अलाउद्दीन के बचपन का नाम अली तथा गुरशास्प था.
Ans दिल्ली के शासकों में अलाउद्दीन खिलजी के पास सबसे विशाल स्थायी सेना थी.
Ans घोड़ा दागने व सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी.
Ans अलाउद्दीन के शासनकाल में 1297 ई. से 1306 ई. तक मंगोलों के छः आक्रमण हुए थे.
Ans अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु 5 जनवरी 1316 ई. को हो गई थी.
Ans अलाउद्दीन का उतराधिकारी कुतुबद्दीन मुबारक खिलजी था.
Ans मुबारक खिलजी ने खलीफा की उपाधि धारण की थी.
Ans मुबारक के वजीर खुशरों खां ने 15 अप्रैल 1320 ई. में मुबारक की हत्या कर दी थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- शिवाजी के उत्तराधिकारी part 2 | Shivaji’s successor