शाहजहाँ – दिल्ली सल्तनत | Shah Jahan – Delhi Sultanate | जहाँगीर के बाद सिंहासन पर शाहजहाँ बैठा था. जोधपुर के शासक मोटा राजा उदयसिंह की पुत्री जगत गोसाई के गर्भ से 5 जनवरी 1592 ई. को खुर्रम [शाहजहाँ] का जन्म लाहौर में हुआ था
शाहजहाँ – दिल्ली सल्तनत | Shah Jahan
1612 ई. में खुर्रम का विवाह आसफ खां की पुत्री अरजुमंद बानो बेगम से हुआ था, जिसे शाहजहा ने मलिका-ए-जमानी की उपाधि प्रदान की थी. 7 जून 1631 ई. में प्रसव पीड़ा के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी.
4 जनवरी 1628 ई. को शाहजहा आगरा में अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब से किरन-ए-सानी की प्राप्त कर सिंहासन पर बैठा था.
शाहजहा ने आसफ खां को वजीर पद व महावत खां को खानखाना की उपाधि प्रदान की थी. इसने नूरजहाँ को दो लाख प्रतिवर्ष की पेंशन देकर लाहौर जाने दिया, जहाँ उसकी मृत्यु 1645 ई. में हो गई थी.
यह भी देखे :- मुगल शासन व्यवस्था part 2 | Mughal rule
अपनी बेगम मुमताज महल की याद में शाहजहा ने ताजमहल का निर्माण आगरा में उसकी कब्र पर करवाया था. उस्ताद-ईशा ने ताजमहल की रूप-रेखा तैयार की थी. ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य स्थापत्य कलाकार उस्ताद अहमद लाहौरी था.
मयूर सिंहासन का निर्माण शाहजहा ने करवाया था. इसका मुख्य कलाकार बे बादल खां था. बादशाह ने सिंहासन के पीछे पितरा-दूर के जड़ाऊ काम की श्रृंखला बनाई गई थी, जिससे पौराणिक यूनानी देवता आर्फियस को वीणा बजाते हुए चित्रित किया गया है.

शाहजहाँ के शासनकाल को स्थापत्यकला का स्वर्णयुग कहा गया है. शाहजहाँ द्वारा बनाई गई प्रमुख इमारते निम्न है :- दिल्ली का लाल किला, दीवाने आम, दीवाने खास, दिल्ली का जामा मस्जिद, आगरा का मोती मस्जिद, ताजमहल व लाहौर के किले में स्थित शीश महल आदि.
हुमायूँ के मकबरे को ताजमहल का पूर्ववर्ती माना जाता है.
शाहजहाँ ने 1632 ई. में अहमदनगर को को मुग़ल साम्राज्य में मिला दिया था. शाहजहाँ ने 1638 ई. को अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली लेन के लिए यमुना नदी के दाहिने तट पर शाहजहाँनाबाद की नींव डाली थी.
यह भी देखे :- शेरशाह सूरी | Sher Shah Suri
आगरे की जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ की पुत्री जहाँआरा ने करवाया था. शाहजहाँ के दरबार के प्रमुख चित्रकार मुहम्मद फ़कीर व मीर हासिम थे. शाहजहाँ के दरबार में वंशीधर मिश्र व हरिनारायण मिश्र नाम के दो संस्कृत कवि रहते थे.
शाहजहाँ ने संगीतज्ञ लाल खां को गुण समंदर व संगीतज्ञ जगन्नाथ जो हिंदी का भी कवि था, को महकविराय की उपाधि से संबोधित किया था.
शाहजहाँ के पुत्रों में दारा शिकोह सर्वाधिक विद्वान् था. इसने भगवदगीता, योगवशिष्ठ, उपनिषद व रामायण का अनुवाद फारसी में करवाया था. इसने सर्र-ए-अकबर नाम से उपनिषद का अनुवाद करवाया था. यह कादिरी सिलसिले के मुल्ला शाह बदख्शी का शिष्य था.
शाजहाँ ने दिल्ली में एक कॉलेज का निर्माण एवं दार्रुल बका नामक कॉलेज की मरम्मत करवाई थी. सितम्बर 1657 ई. में शाहजहाँ के गंभीर रूप से बीमार पड़नेव मृत्यु की अफवाह के फैलने के कारण उसके पुत्रों के बीच उतराधिकार का युद्ध प्रारंभ हुआ था. उस समय शूजा बंगाल, मुराद बंगाल व औरंगजेब ढक्कन में था.
15 अप्रेल 1658 ई. में दारा व औरंगजेब के मध्य धरमट का युद्ध हुआ. इस युद्ध में दारा की पराजय हुई थी. सामूगढ़ का युद्ध 29 मई 1658 को दारा व औरंगजेब के मध्य हुआ था. इस युद्ध में भी दारा की पराजय हुई थी.
उत्तराधिकार का अंतिम युद्ध देवराई की घटी में 1659 ई. में हुआ था. इस युद्ध में दारा के द्वारा पराजित हो जाने कारण इस्लाम धर्म की अवहेलना करने के अपराध में 30 अगस्त 1659 ई. को हत्या कर दी गई थी.
8 जून 1658 ई. को औरंगजेब ने शाहजहाँ को बंदी बना लिया. आगरा के किए में अपने कैदी जीवन के आंठवे वर्ष अर्थात 22 जनवरी 1666 ई. को 74 की अवस्था में औरंगजेब की मृत्यु हो गई थी.
यह भी देखे :- शेरशाह सूरी | Sher Shah Suri
शाहजहाँ FAQ
Ans जहाँगीर के बाद सिंहासन पर शाहजहाँ बैठा था.
Ans खुर्रम [शहजहं] जन्म लाहौर में हुआ था.
Ans 5 जनवरी 1592 ई. को खुर्रम [शाहजहाँ] का जन्म हुआ था.
Ans शाजहाँ की माता जोधपुर के शासक मोटा राजा उदयसिंह की पुत्री जगत गोसाई थी.
Ans शाहजहाँ का विवाह 1612 ई. में हुआ था.
Ans शाजहाँ का विवाह आसफ खां की पुत्री अरजुमंद बानो बेगम से हुआ था.
Ans अरजुमंद बानो बेगम को शाहजहाँ ने मलिका-ए-जमानी की उपाधि प्रदान की थी.
Ans अरजुमंद बानो बेगम की मृत्यु 7 जून 1631 ई. को प्रसव पीड़ा के कारण हुई थी.
Ans 4 जनवरी 1628 ई. को शाहजहाँ आगरा में अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब से किरन-ए-सानी की प्राप्त कर सिंहासन पर बैठा था.
Ans अपनी बेगम मुमताज महल की याद में शाहजहाँ ने ताजमहल का निर्माण आगरा में उसकी कब्र पर करवाया था.
Ans उस्ताद-ईशा ने ताजमहल की रूप-रेखा तैयार की थी.
Ans ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य स्थापत्य कलाकार उस्ताद अहमद लाहौरी था.
Ans शाहजहाँ द्वारा बनाई गई प्रमुख इमारते निम्न है :- दिल्ली का लाल किला, दीवाने आम, दीवाने खास, दिल्ली का जामा मस्जिद, आगरा का मोती मस्जिद, ताजमहल व लाहौर के किले में स्थित शीश महल आदि.
Ans 8 जून 1658 ई. को औरंगजेब ने शाहजहाँ को बंदी बनाया था.
Ans 1666 ई. को 74 की अवस्था में औरंगजेब की मृत्यु हो गई थी.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- मुगल शासक हुमायूँ | Humayun Mughal Ruler