शिवाजी के उत्तराधिकारी part 1 | Shivaji’s successor | शिवाजी का उत्तराधिकारी शम्भाजी था. शम्भाजी ने उज्जैन की हिंदी व संस्कृत के प्रकांड विद्वान् कवि कलश को अपना सलाहकार नियुक्त किया था
शिवाजी के उत्तराधिकारी part 1 | Shivaji’s successor
मार्च 1689 ई. में मुग़ल सेनापति मखर्रब खां ने संगमेश्वर में छिपे हुए शम्भाजी व कवि कलश को गिरफ्तार कर लिया व उसकी हत्या कर दी.
शम्भाजी के बाद 1689 ई. में राजाराम को नए छत्रपति के रूप में राज्याभिषेक किया गया था. राजाराम ने अपनी दूसरी राजधानी सतारा को बनाया था.
यह भी देखे :- मराठों की शासन व्यवस्था | Maratha rule
शिवाजी के किले की सुरक्षा के लिए नियुक्त अधिकारी
हवालदार :- किले की आतंरिक व्यवस्था की देख-रेख करना.
सरेनौबत :- किले की सेना का नेतृत्व करना.
सवनिस :- किले की अर्थव्यवस्था, पत्र व्यवहार व भंडार की देख-रेख करना
राजाराम मुगलों से संघर्ष करता हुआ 2 मार्च 1700 ई. में मारा गया था. राजाराम की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी ताराबाई ने अपने 4 वर्षीय पुत्र शिवाजी 2 का राज्याभिषेक करवाकर मराठा साम्राज्य की वास्तविक संरक्षिका बन गई.
1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के बाद शम्भाजी का पुत्र साहू [जो औरंगजेब के कब्जे में था] भोपाल के निकट मुग़ल शिविर से वापस महाराष्ट्र आ गया. साहू व ताराबाई के बीच 1707 ई. में खेड़ा का युद्ध हुआ जिसमें साहू विजयी हुआ था.
साहू ने 22 जनवरी 1708 ई. में सतारा में अपना राज्याभिषेक करवाया. साहू के नेतृत्व में नवीन मराठा साम्राज्यवाद के प्रवर्तक पेशवा लोग थे, जो साहू के पैतृक प्रधानमंत्री थे. पेशवा पद पहले पेशवा पद के साथ ही वंशानुगत हो गया. पेशवा पुणे में रहता था.

1713 ई. में साहू ने बालाजी विश्वनाथ को पेशवा बनाया. इनकी मृत्यु 172० ई. में हो गई थी. इसके बाद पेशवा बाजीराव प्रथम हुए थे. पेशवा बाजीराव प्रथम ने मुगल साम्राज्य की कमजोर हो रही स्थिति का फायदा उठाने के लिए साहू को उत्साहित करते हुए कहा की आओ, हम इस पुराने वृक्ष के खोखले तने प्रहार करते है, शाखाएँ तो स्वयं गिर जाएगी, हमारे प्रयासों से मराठा पताका कृष्णा नदी से अटक तक फहराने लगेगी.
यह भी देखे :- गुलाम वंश part 1 | slave dynasty
उत्तर में साहू ने कहा की :- निश्चित रूप से आप इसे हिमालय के पार गाड़ देंगे, निः संदेह आप योग्य पिता के योग्य पुत्र है. पालखेड़ा का युद्ध 7 मार्च 1728 ई. में बाजीराव प्रथम व निजामुल मुल्क के मध्य हुआ था. इस युद्ध में निजाम की पराजय हुई थी. निजाम के साथ मुंगी शिवागाव की संधि हुई थी.
दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा बाजीराव प्रथम था, जिसने 29 1737 ई. में दिल्ली पर धावा बोला था. उस समय मुगल बादशाह मुहम्मदशाह दिल्ली छोड़ने के लिए तैयार हो गया था. बाजीराव प्रथम का मस्तानी नामक महिला से संबंध होने के कारण चर्चित रहा था. 1740 ई. में बाजीराव प्रथम की मृत्यु हो गई थी.
यह भी देखे :- शिवाजी का सामान्य परिचय
शिवाजी के उत्तराधिकारी part 1 FAQ
Ans शिवाजी का उत्तराधिकारी शम्भाजी था.
Ans शम्भाजी ने उज्जैन के हिंदी व संस्कृत के प्रकांड विद्वान कवि कलश को अपना सलाहकार नियुक्त किया था.
Ans मार्च 1689 ई. में मुग़ल सेनापति मखर्रब खां ने संगमेश्वर में छिपे हुए शम्भाजी व कवि कलश को गिरफ्तार कर लिया व उसकी हत्या कर दी.
Ans शम्भाजी के बाद राजाराम को नए छत्रपति के रूप में राज्याभिषेक किया गया था
Ans 1689 ई. में राजाराम को नए छत्रपति के रूप में राज्याभिषेक किया गया था.
Ans राजाराम ने अपनी दूसरी राजधानी सतारा को बनाया था.
Ans राजाराम मुगलों से संघर्ष करता हुआ मारा गया था.
Ans राजाराम 2 मार्च 1700 ई. में मारा गया था.
Ans साहू व ताराबाई के बीच 1707 ई. में खेड़ा का युद्ध हुआ था.
Ans खेडा के युद्ध में साहू विजयी थी.
Ans साहू ने 22 जनवरी 1708 ई. में सतारा में अपना राज्याभिषेक करवाया था.
Ans साहू के नेतृत्व में नवीन मराठा साम्राज्यवाद के प्रवर्तक पेशवा लोग थे.
Ans 1713 ई. में साहू ने बालाजी विश्वनाथ को पेशवा बनाया था.
Ans पालखेड़ा का युद्ध 7 मार्च 1728 ई. में बाजीराव प्रथम व निजामुल मुल्क के मध्य हुआ था.
Ans दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा बाजीराव प्रथम था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- गुलाम वंश part 2 | slave dynasty