स्वतंत्र प्रांतीय राज्य गुजरात व मेवाड़ | The independent provincial states of Gujarat and Mewar | जफर खां 1407 ई. में गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना था. हमीरदेव ने पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करवा लिया था
स्वतंत्र प्रांतीय राज्य गुजरात व मेवाड़ | Gujarat and Mewar
गुजरात {Gujarat} :-
गुजरात के शासक राजाकर्ण को पराजित कर अलाउद्दीन ने 1297 ई. में दिल्ली सल्तनत में मिला दिया था. 1391 ई. में मुहम्मदशाह तुगलक द्वारा न्युक्त गुजरात का सूबेदार जफर खां ने “सुल्तान मुज्जफरशाह” की उपाधि धारण 1407 ई. में गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना था.
यह भी देखे :- स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा
गुजरात के प्रमुख शासक निम्न थे :- अहमदशाह, महमूदशाह बेगड़ा व बहादुर शाह. अहमदशाह ने असावल के निकट साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद नामक नगर बसाया व पाटन से राजधानी हटा कर अहमदाबाद में स्थापित की.
गुजरात का सबसे प्रसिद्ध शासक महमूद बेगडा था. महमूद बेगड़ा ने गिरनार के निकट मुस्तफाबाद नामक नगर व चंपानेर के निकट मुहम्मदाबाद नगर बसाया था. 1572 ई. में अकबर ने गुजरात को मुगल साम्राज्य में मिला दिया था.

मेवाड़ {Mewar} :-
अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में मेवाड़ के गुहिलौत राजवंश के रतनसिंह को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिला दिया था. गुहिलौत वंश की एक शाखा सिसोदिया वंश के हमीरदेव ने मुहम्मद तुगलक को पराजित कर पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करवा लिया था.
यह भी देखे :- स्वतंत्र प्रांतीय राज्य जौनपुर व कश्मीर
राणा कुम्भा ने 1448 ई. में चित्तोड़ में एक विजय स्तम्भ की स्थापना की थी. खानवा का युद्ध राणा सांगा व बाबर के मध्य हुआ था. इस युद्ध में बाबर विजयी हुआ था. 1576 ई. में हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप सिंह व अकबर के मध्य हुआ था, जिसमें महाराणा प्रताप सिंह विजयी हुए थे.
मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ थी. जहाँगीर ने मेवाड़ को मुग़ल साम्राज्य में मिला दिया था.
खानदेश {khandesh} :-
तुगलक वंश के पतन के समय फिरोजशाह तुगलक के सूबेदार मलिक अहमद राजा फारूकी ने नर्मदा व ताप्ती नदी के मध्य 1382 ई. में खानदेश की स्थापना की थी. खानदेश की राजधानी बुरहानपुर थी. इनका सैनिक मुख्यालय असीरगढ़ था. 1601 ई. में अकबर ने खानदेश को मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया था.
यह भी देखे :- भक्ति आन्दोलन | Bhakti Movement
स्वतंत्र प्रांतीय राज्य गुजरात व मेवाड़ FAQ
Ans गुजरात के शासक राजाकर्ण को पराजित कर अलाउद्दीन ने दिल्ली सल्तनत में मिलाया था.
Ans गुजरात को 1297 ई. में दिल्ली सल्तनत में मिला दिया था.
Ans मुहम्मदशाह तुगलक द्वारा न्युक्त गुजरात का सूबेदार जफर खां गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना था.
Ans 1407 ई. में गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना था.
Ans जफर खां ने “सुल्तान मुज्जफरशाह” की उपाधि धारण की थी.
Ans गुजरात के प्रमुख शासक निम्न थे :- अहमदशाह, महमूदशाह बेगड़ा व बहादुर शाह.
Ans अहमदशाह ने अहमदाबाद नामक नगर बसाया था.
Ans अहमदशाह पाटन से राजधानी हटा कर अहमदाबाद में स्थापित की थी.
Ans असावल के निकट साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद नामक नगर बसाया गया था.
Ans गुजरात का सबसे प्रसिद्ध शासक महमूद बेगडा था.
Ans अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में मेवाड़ के गुहिलौत राजवंश के रतनसिंह को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिला दिया था.
Ans गुहिलौत वंश की एक शाखा सिसोदिया वंश के हमीरदेव ने मुहम्मद तुगलक को पराजित कर पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करवा लिया था.
Ans मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ थी.
Ans राणा कुम्भा ने 1448 ई. में चित्तोड़ में एक विजय स्तम्भ की स्थापना की थी.
Ans जहाँगीर ने मेवाड़ को मुग़ल साम्राज्य में मिला दिया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- तुगलक वंश के शासक