विशाखापट्टनम जिला | Visakhapatnam District | विशाखापट्टनम भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य का एक जिला है. इस जिले का मुख्यालय विशाखापट्टनम है
विशाखापट्टनम जिले का इतिहास
विशाखापट्टनम भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य का एक जिला है. इस जिले का मुख्यालय विशाखापट्टनम है.
विशाखापट्टनम आन्ध्र प्रदेश के उत्तरी सरकार तट पर गोदावरी नदी के मुहाने में स्थित एक भारत का चौथा सबसे बड़ा पोताश्रय है.
यह भी देखे :- श्रीकाकुलम जिला
इतिहास
बहुत प्राचीन कहे जाने वाले इस जिले का इतिहास छठी सदी से भी पुराना है. क्योंकि सबसे पहले इस शहर का उल्लेख चौथी सदी में संस्कृत भाषा में लिखी गई पाणिनि तथा कात्यायन में मिलता है.
मध्यकालीन इतिहास बताता है की उस काल में वेंगी, पल्लव तथा पूर्वी गंग वंश का शासन रहा था. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान इस प्रदेश को “विजागापट्टनम” के नाम से जाना जाता था.
प्राचीन काल में इस शहर की अन्य नाम “द सबर्ब ऑफ वाल्टेअर” के नाम से भी जाना जाता था. इस स्थान के पुरातात्विक दस्तावेज बताते है की वर्तमान के विशाखापट्टनम की स्थापन 11वीं तथा 12वीं सदी के आस-पास हुई थी.
इससे पहले यहाँ चोल तथा गणपति राजवंशों के राजाओं ने यहाँ अपना शासन चलाया था. फिर 16वीं सदी में इस स्थान पर मुगलों का कब्ज़ा हो गया था.
यह भी देखे :- नेल्लोर जिला
इसके बाद में यूरोप के व्यापारी यहाँ अपना व्यापार स्थापित करने के लिए आए तथा 18वीं सदी के आते-आते फ्रांसीसी शासकों ने यहाँ अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया था. हालाँकि यहाँ हुए युद्ध के बाद ब्रिटिश सरकार ने पूरी तरह से इस शहर को अपने राज्य में मिला दिया तथा भारत की आजादी तक उन्हीं का शासन कायम रहा था.
- विशाखापट्टनम भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य का एक जिला है.
- विशाखापट्टनम का क्षेत्रफल 11,161 किमी² है.
- विशाखापट्टनम की जनसँख्या 42,88,113 है.
- विशाखापट्टनम का जनसँख्या घनत्व 384/किमी² है.
- विशाखापट्टनम के उपविभागों का नाम तहसील है.
- विशाखापट्टनम में उपविभागों की संख्या 46 है.
- विशाखापट्टनम की मुख्य भाषा तेलगु है.
यह भी देखे :- प्रकाशम जिला
विशाखापट्टनम जिला FAQ
Ans विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश का एक जिला है.
Ans विशाखापट्टनम का मुख्यालय विशाखापट्टनम में स्थित है.
Ans भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान प्रदेश को “विजागापट्टनम” के नाम से जाना जाता था.
Ans वर्तमान के विशाखापट्टनम की स्थापन 11वीं तथा 12वीं सदी के आस-पास हुई थी.
Ans विशाखापट्टनम पर 16वीं सदी में मुगलों का कब्ज़ा हुआ था.
Ans विशाखापट्टनम पर फ्रांसीसी शासकों ने 18 वीं सदी में कब्ज़ा कर लिया था.
Ans विशाखापट्टनम का क्षेत्रफल 11,161 किमी² है.
Ans विशाखापट्टनम की जनसँख्या 42,88,113 है.
Ans विशाखापट्टनम का जनसँख्या घनत्व 384/किमी² है.
Ans विशाखापट्टनम के उपविभागों का नाम तहसील है.
Ans विशाखापट्टनम में उपविभागों की संख्या 46 है.
Ans विशाखापट्टनम की मुख्य भाषा तेलगु है.
लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..
यह भी देखे :- कर्नूल जिला